बॉलीवुड एक्टर राजकुमार और जान्हवी कपूर स्टारर 'रूही' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. लॉकडाउन के बाद सिनेमाघर में रिलीज होने वाली पहली बड़ी फिल्म है. इस फिल्म का फैन दो साल से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इस फिल्म को पिछले साल ही रिलीज होनी थी लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से फिल्म की रिलीज को रोक दिया गया.


सामान्य होती प्रक्रिया और सिनेमाघर के अनलॉक के बाद इसे 11 मार्च को रिलीज किया गया. फिल्म को जितनी उम्मीद थी उतना अच्छा रिस्पांस नहीं मिला. हालांकि कोरोना वायरस महामारी और देश में अब भी कई जगह लगे लॉकडाउन की वजह से इसे अच्छा रिस्पांस माना जा रहा है. फिल्म ने ओपनिंग डे में 3.6 करोड़ रुपए की अच्छी खासी कमाई की.


फिल्म ने दूसरे दिन यानी शुक्रवार को 2.25 करोड़ रुपए का बिजने किया. इसके बाद शनिवार को फिल्म के बिजनेस थोड़ा और उछाल आया और इसने 3.42 करोड़ रुपए का बिजनेस किया. फिल्म ने तीन दिन में 8. 73 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है. अब माना जा राहा है कि फिल्म रविवार को भी अच्छी कमाई कर सकती है.


दो हजार स्क्रीन पर रिलीज


बता दें कि महाशिवरात्रि की छुट्टी का फायदा उठाने के लिए ही पूरे देश में रूही को दो हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. जियो स्टूडियो की एसएफओ प्रियंका चौधरी ने कहा, "हम बहुत खुश हैं कि पूरे भारत में दर्शक इतने प्यार और सकारात्मकता के साथ जवाब दे रहे हैं. यह फिल्म उद्योग के लिए एक बड़ा मील का पत्थर है. जियो स्टूडियो चेंजमेकर बनकर गौरवांवित महसूस कर रहा है.


यहां देखिए 'रूही' का ट्रेलर-



हॉरर -कॉमेडी है रूही फिल्म
रूही फिल्म में जान्हवी कपूर, राजकुमार राव के अलावा वरूण शर्मा भी अहम किरदार में हैं. तीनो के अपने-अपने फैंस बेस है जिसका फायदा फिल्म को मिल रहा है. जहां तक फिल्म की कहानी की बात है तो ये दो लोगों के ईर्द-गिर्द घूमती है. ये लोग आफ्जा नाम ही एक डरावनी रूह से दुल्हन को बचाने में लगे हुए हैं. रूही के अंदर आफ्जा की आत्मा है जो हनीमून पर नई नवेली दुल्हन को अगवा करती है.


ये भी पढ़ें-


Aishwarya Rai ने किया था खुलासा- आखिर क्यों ठुकराई थी शाहरुख खान की फिल्म 'कुछ कुछ होता है'


Live Session के दौरान प्रियंका चोपड़ा ने किया निक जोनस को Lip Kiss, वायरल हो रहा है Video