Roohi Box Office Collection: रूही को मिल रहा दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स, दूसरे दिन कमाए इतने करोड़
Roohi Box Office Collection Day 2: लॉकडाउन के बाद थिएटरोंं में रिलीज हुई पहली बड़ी फिल्म रूही को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म ने दूसरे दिन भी 2.25 करोड़ रुपये का क्लेक्शन किया है. वहीं वीकेंड में फिल्म के अच्छा बिजनेस करने की उम्मीद है.
Roohi Box Office Collection: लॉकडाउन के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई पहली बडी फिल्म रूही का दूसरे दिन का कलेक्शन 2.25 करोड़ रहा. बता दें कि पहले दिन शानदार शुरुआत करने के बाद, जान्हवी कपूर और राजकुमार राव स्टारर फिल्म रूही को ऑडियंस से रिलीज के दूसरे दिन भी 'थम्स अप' मिला है.फिल्म को गुरुवार को महाशिवरात्रि के त्योहार पर रिलीज किया गया था. फिल्म में राजकुमार राव, वरुण शर्मा और जान्हवी कपूर ने अभिनय किया है. फिल्म को हार्दिक मेहता ने डायरेक्ट किया है.
डे वाइज कलेक्शन
दिन 1 गुरुवार: ₹ 3.06 करोड़
दिन 2 शुक्रवार: 2.25 करोड़
कुल: ₹ 5.31 करोड़ नेट (भारत)
#Roohi declines on Day 2... The drop is understandable, since Fri was a working day and certain pockets - where it collected strong on Thu - were bound to get affected... Picked up in evening shows... Thu 3.06 cr [#MahaShivratri], Fri 2.25 cr. Total: ₹ 5.31 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 13, 2021
रूही को मिल रहा दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स
बता दें कि महाशिवरात्रि की छुट्टी का फायदा उठाने के लिए ही पूरे देश में रूही को दो हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. ओपनिंग डे पर ही रूही को दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिल है. दूसरे दिन पर कलेक्शन अच्छा रहा है. ये आने वाले दिनों में रिलीज होने जा रही फिल्मों के लिए गुड सिग्नल है. वहीं जियो स्टूडियो की एसएफओ प्रियंका चौधरी ने कहा, "हम बहुत खुश हैं कि पूरे भारत में दर्शक इतने प्यार और सकारात्मकता के साथ जवाब दे रहे हैं. यह फिल्म उद्योग के लिए एक बड़ा मील का पत्थर है. जीयो स्टूडियो चेंजमेकर बनकर गौरवांवित महसूस कर रहा है
हॉरर -कॉमेडी है रूही फिल्म
रूही फिल्म में जान्हवी कपूर, राजकुमार राव के अलावा वरूण शर्मा भी अहम किरदार में हैं. तीनो के अपने-अपने फैंस बेस है जिसका फायदा फिल्म को मिल रहा है. जहां तक फिल्म की कहानी की बात है तो ये दो लोगों के ईर्द-गिर्द घूमती है. ये लोग आफ्जा नाम ही एक डरावनी रूह से दुल्हन को बचाने में लगे हुए हैं. रूही के अंदर आफ्जा की आत्मा है जो हनीमून पर नई नवेली दुल्हन को अगवा करती है.
ये भी पढ़ें
Video: ओपरा विनफ्रे ने बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के साथ किया इंटरव्यू, फैमिली प्लानिंग को लेकर पूछे कई सवाल
पिंक से लेकर थप्पड़ तक, सधे हुए अभिनय से छा जाती हैं Taapsee Pannu, देखें उनके कुछ बेहतरीन सीन