Ram Charan Praise KGF 2 : एस.एस. राजामौली की 'आरआरआर' की सक्सेस के बाद अब प्रशांत नील की यश स्टारर फिल्म 'केजीएफ 2' बड़े पर्दे पर धमाल मचा रही है. जहां देखो वहां केजीएफ 2 का हल्ला है और लोग भरभरकर फिल्म की तारीफें कर रहे हैं. इसी बीच 'आरआरआर' स्टार राम  चरण ने भी यश की तारीफ में कसीदें पढ़े हैं और फिल्म की जमकर तारीफ की है. राम चरण ने अपने इंस्टग्राम पर 'केजीएफ 2' का पोस्टर शेयर किया है जिसके साथ एक्टर फिल्म की प्रशंसा की है.


अपने पोस्ट में रामचरण ने लिखा, 'बधाई मेरे भाई प्रशांत नील और पूरी टीम को #KGF2 की अपार सफलता के लिए. रॉकी !! मेरे भाई यश...आपकी परफॉर्मेंश शानदार है और ऑनस्क्रीन आपकी उपस्थिति प्रशंसनीय है. संजय दत्त जी और रवीना टंडन जी, राव रमेश गरु आपके अब तक के सबसे अच्छे काम को देखकर खुशी हुई.






आपको बता दें कि यश, संजय दत्त और रवीना टंडन की मल्टीस्टारर फिल्म 'केजीएफ 2' 14 अप्रैल को ही सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी और अब तक फिल्म हिंदी भाषा में 298 करोड़ रुपए का बिजनेस कर चुकी है.  जिस रफ्तार से फिल्म कलेक्शन कर रही है माना जा रहा है कि 'केजीएफ 2' जल्द ही 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी.






इससे पहले 'बाहुबली' एक्टर ने भी 'केजीएफ 2' की तारीफ की थी. प्रभास ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म को पोस्टर शेयर पूरी टीम को सफलता के लिए बधाई दी थी.


'आरआरआर' की बात करें तो फिल्म में राम चरण के साथ जूनियर एनटीआर भी लीड रोल में नज़र आए हैं. फिल्म में आलिया भट्ट और अजय देवगन का भी कैमियो है. फिल्म के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करतें तो 'आरआरआर' अब तक 1,100 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन कर चुकी है.