Alia Bhatt Ajay Devgn Fees in RRR: एस.एस राजामौली (S.S Rajamouli) की फिल्म आरआरआर एक मेगा बजट फिल्म है. फिल्म में राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr. NTR) जैसे साउथ के बड़े कलाकार अपनी एक्टिंग से दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार हैं. फिल्म में बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) कैमियो रोल कर रहे हैं. अजय और आलिया (Ajay Devgn and Alia Bhatt) दोनों को ही फिल्म में काम करने के लिए पूरी फिल्म के अनुसार फीस दी गई है. आलिया भट्ट (Alia Bhatt RRR Fees) की आरआरआर की फीस जानकर होश उड़ सकते हैं.


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को उतनी फीस दी गई है जो वह एक हिंदी फिल्म में काम करने के लेती हैं. आलिया भट्ट (Alia Bhatt RRR Role) फिल्म में करीब 15 मिनट के लिए दिखाई देंगी. फिल्म में वैसे तो वह मुख्य अभिनेत्री के तौर पर दिख रही हैं, लेकिन आलिया का अपीरियंस काफी कम समय का है. आलिया (Alia Bhatt Fees) को इस छोटी-सी भूमिका के लिए 9 करोड़ रुपए फीस के तौर पर दिए गए हैं. 






आरआरआर में अजय देवगन (Ajay Devgn) भी छोटा रोल ही निभा रहे हैं. गेस्ट अपीरियंस के तौर पर ही अजय देवगन (Ajay Devgn RRR Role) फिल्म में दिखाई देंगे लेकिन उनका छोटा रोल भी बड़ा प्रभाव देने वाला है. ऐसा माना जा रहा है कि अजय देवगन (Ajay Devgn) को फिल्म में एक लीडिंग मैन के रूप में दिखाया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अजय देवगन (Ajay Devgn RRR Fees) ने आरआरआर की शूटिंग के लिए अपने काफी बिजी शेड्यूल के बीच में से समय निकाला था, यही कारण है कि सुपरस्टार को छोटे से रोल के लिए पूरे 35 करोड़ रुपए दिए गए हैं. 


ये भी पढ़ें: Palak Tiwari Photos: स्टाइल और ग्लैमर में 21 साल की पलक के आगे बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं फीकी, हर तरफ है Shweta Tiwari की बेटी के हुस्न के चर्चे


एस.एस. राजामौली (S.S Rajamouli) की फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की परफॉर्मेंस काफी धमाकेदार होने वाली है. यही कारण है कि इस मेगा बजट फिल्म का दर्शकों को भी बेसब्री से इंतजार है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आरआरआर में अजय देवगन और आलिया भट्ट के रोल से हिंदी भाषी दर्शकों को आकर्षित किया जा सकेगा. हिंदी भाषा क्षेत्रों में एस.एस. राजामौली (S.S Rajamouli) को सिर्फ बाहुबली (Bahubali Director) के निर्देशक के तौर पर ही जाना जाता है, यही कारण है कि उन्होंने सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को कास्ट किया है.  


ये भी पढ़ें: Khesari Lal Yadav Wife Chanda: पत्नी Chanda को लकी चार्म मानते हैं Khesari Lal Ydav, देखिए दोनों की रेयर तस्वीरें