Acharya : 'आपके पास मेरे राम चरण जैसा करिश्मा नहीं है...' जानें राजामौली ने किससे कही ये बात
Acharya Release date: 'आरआरआर' की सक्सेस धमाकेदार सक्सेस के बाद अब राम चरण अब तेलुगू फिल्म 'आचार्य' में नज़र आने वाले हैं. एक्टर फिल्म का प्रमोशन भी कर रहे हैं.
Acharya Movie : 'आरआरआर' की सक्सेस धमाकेदार सक्सेस के बाद अब राम चरण अब तेलुगू फिल्म 'आचार्य' में नज़र आने वाले हैं. एक्टर फिल्म का प्रमोशन भी कर रहे हैं. फिल्म 29 अप्रैल को रिलीज होगी उससे पहले निर्माताओं ने हैदराबाद में एक प्री-रिलीज कार्यक्रम आयोजित किया. शनिवार को कार्यक्रम में फिल्म कलाकार, तकनीशियन समेत कुछ और लोग भी मौजूद रहे. इस इवेंट में 'बाहुबली' और 'आरआरआर' निर्देशक एस. एस.राजामौली स्पेशल गेस्ट के रूप में पहुंचे और 'आचार्य' की टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं।
रिलीज से पहले के कार्यक्रम में मेगास्टार चिरंजीवी की प्रशंसा करने वाले राजामौली ने कहा कि 'वह अब तक मिले सबसे विनम्र लोगों में से एक हैं'. राजामौली ने कहा कि, 'लेकिन चिरंजीवी...राम चरण की तरह नहीं हैं.' राजामौली ने कहा कि 'चिरू सर, आप अच्छे दिखते हैं, आप अच्छा डांस करते हैं, आप अच्छा अभिनय करते हैं,लेकिन मेगास्टार होने के बावजूद, आपके पास मेरे 'आरआरआर' नायक राम चरण जैसा करिश्मा नहीं है.'
'मगधीरा' के निर्देशक ने कहा कि मैंने 'मगधीरा' के समय चिरंजीवी को देखा है और मुझे एहसास हुआ कि चिरंजीवी ने राम चरण के लिए कभी कोई सिफारिश नहीं की. राजामौली ने राम चरण के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि चरण आज जिस भी मुकाम पर हैं, वह अपनी वजह से हैं. उसने गलतियां कीं, सीखा, और वह आज जो है, सब अपनी कड़ी मेहनत के की वजह से है.आपको बता दें 'आचार्य' में चिरंजीवी और राम चरण के साथ पूजा हेगड़े भी नज़र आने वाली हैं. फिल्म को शिव कोराटाला द्वारा निर्देशित किया गया है. इस फिल्म में पहली बार मेगास्टार चिरंजीवी और उनके बेटे राम चरण एक साथ बड़े पर्दे पर नज़र आने वाले हैं.
View this post on Instagram
KGF 2 Box Office Collection: इन फिल्मों को पछाड़ने को तैयार 'KGF 2', जानें फिल्म का अब तक कलेक्शन