SS Rajamouli Film RRR Release Postponed: फिल्ममेकर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की मेगा बजट फिल्म आरआरआर (RRR) पर कोरोना (Coronavirus) की गाज गिर गई है. सिनेमाघरों के बंद होने और कोरोना के प्रकोप को देखते हुए मेकर्स ने फिल्म की रिलीज टाल दी है. आरआरआर पहले 7 जनवरी को रिलीज होने थी, लेकिन अब मूवी को इस तारीख पर रिलीज नहीं किया जाएगा. हालांकि, अभी आरआरआर (RRR Release Date) की नई रिलीज डेट का एलान नहीं किया गया है. एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म की रिलीज डेट पहले भी कई बार टाली जा चुकी है. मेगा बजट फिल्म तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम के अलावा हिंदी भाषा में भी रिलीज होनी है.
रिपोर्ट्स के अनुसार कोरोना (Corona) के कारण कई शहरों में सिनेमाघर (Cinemahalls) बंद कर दिए गए हैं. कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मेकर्स ने तय किया है कि फिल्म (RRR Release Date) को फिलहाल के लिए टाल देना ही सभी के लिए ठीक होगा. कोरोना के कारण फिल्म 83 की कलेक्शन और बिजनेस पर भी काफी असर पड़ा जिसको देखते हुए आऱआरआर मेकर्स (RRR Makers) ने यह फैसला लिया है.
एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म आरआरआर साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड के लिए भी अहम है. इस फिल्म में सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Junior NTR) के अलावा अजय देवगन (Ajay Devgn) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं. आरआरआर एक पीरियड ड्रामा फिल्म है. जिसमें एक्शन के साथ-साथ हिस्ट्री का तड़का लगया गया है. ट्रिपल आर फिल्म को डीवीवी एंटरटेनमेंट्स के डी वी वी दानय्या ने प्रोड्यूस किया है. राजामौली (Rajamouli) ने फिल्म को डायरेक्ट किया है. बता दें कि मेकर्स ने अभी नई रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया है.