RRR Release Date: Alia Bhatt, Jr NTR, Ram Charan की RRR की रिलीज डेट हुई कंफर्म, करना होगा इतने महीनों का इंतजार!
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की आरआरआर (RRR) ही नहीं बल्कि उनकी गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) भी जनवरी में ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म RRR से ठीक एक दिन पहले 6 जनवरी को रिलीज होगी.
![RRR Release Date: Alia Bhatt, Jr NTR, Ram Charan की RRR की रिलीज डेट हुई कंफर्म, करना होगा इतने महीनों का इंतजार! RRR Release date Alia Bhatt Jr NTR Ram Charan ajay devgan starrer RRR release date confirmed RRR Release Date: Alia Bhatt, Jr NTR, Ram Charan की RRR की रिलीज डेट हुई कंफर्म, करना होगा इतने महीनों का इंतजार!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/02/9570d7c577d491b5a5a001ff50276a01_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
RRR Movie Release Date: जैसे ही सिनेमाघर खुलने की खबर आई है वैसे ही फिल्म मेकर्स अपनी-अपनी फिल्म की रिलीज डेट फाइनल कराने में जुटे हैं. आलिया भट्ट (Alia Bhatt), जूनियर एनटीआर (Jr. NTR), रामचरण (Ram Charan) और अजय देवगन (Ajay Devgan) जैसे सितारों से सजी फिल्म आरआरआर (RRR) की रिलीज डेट भी फाइनल हो गई है. फिल्म के दीवानों को अब केवल जनवरी तक का इंतजार करना होगा. 7 जनवरी 2022 को फिल्म रिलीज हो जाएगी. फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श (Taran Aadash) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
THE WAIT IS OVER... RAJAMOULI FINALISES 'RRR' RELEASE DATE: 7 JAN 2022... The much-awaited #RRRMovie - directed by #SSRajamouli - to release on 7 Jan 2022... Stars #JrNTR, #RamCharan, #AjayDevgn and #AliaBhatt. #DVVMovies #PENMovies #RRR #RRROnJan7th pic.twitter.com/S6V2IEIFJt
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 2, 2021
आरआरआर मूवी स्वतंत्रता सेनानी पर आधारित फिल्म है. जिसमें चारों लीड एक्टर्स स्वतंत्रता सेनानी के रोल में नजर आएंगे. वहीं ये पहला मौका है जब अजय देवगन और आलिया भट्ट किसी साउथ फिल्म में काम करने जा रहे हैं. साउथ में ये दोनों का ही डेब्यू है. फिल्म का निर्देशन किया है बाहुबली के निर्देशक एसएस राजामौली ने. लिहाजा एक और शानदार फिल्म की उम्मीद राजामौली से फैंस लगा रहे हैं.
जनवरी में ही रिलीज होगी आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी
आलिया भट्ट की आरआरआर ही नहीं बल्कि उनकी गंगूबाई काठियावाड़ी भी जनवरी में ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म RRR से ठीक एक दिन पहले 6 जनवरी को रिलीज होगी यानि आलिया की दोनों बिग बजट फिल्मों का मुकाबला एक ही समय में बॉक्स ऑफिस पर होगा. हालांकि इससे किसे फायदा होगा और किसे नुकसान ये कहना मुश्किल है. आलिया भट्ट के लिए दोनों ही फिल्में खास है. गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया पहली बार संजय लीला भंसाली जैसे निर्देशक के साथ काम कर रही हैं. ये उनके सपने के पूरा होने जैसा है. वहीं एसएस राजामौली भी साउथ के धुरंधर हैं और उनकी फिल्में सुपर डुपर होती हैं. लिहाजा 2022 का पहला महीना आलिया के लिए बेहद खास होने वाला है.
ये भी पढ़ेंः Umer Sharif Death: पाकिस्तान के मशहूर कॉमेडियन उमर शरीफ का निधन, Kapil Sharma ने जताया दुख
ये भी पढ़ेंः Bigg Boss 15 Premiere: प्रीमियर एपिसोड में जलवे बिखेरती नजर आएंगी Mouni Roy, देखें वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)