RRR Star Cast On Kapil Sharma Show: एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की पीरियड ड्रामा फिल्म RRR 7 जवनरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है और राजामौली इन दिनों फिल्म की स्टार कास्ट के साथ आरआरआर को प्रमोट करने में जुटे हैं.


इसी दिशा में आलिया भट्ट (Alia Bhatt), राम चरन (Ram Charan) और एनटीआर (NTR) और राजामौली (Rajamouli) द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में नजर आएंगे. यह एपिसोड नये साल के वीकेंड पर टेलिकास्ट किया जाएगा.






शो में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने कलाकारों से ऐसे-ऐसे सवाल पूछे कि सभी हंसते-हंसते लोटपोट हो गए. सोनी टीवी ने एपिसोड के वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किए हैं. 


ऐसे ही एक प्रोमो वीडियो में कपिल एनटीआर जूनियर (NTR Junior) से पूछते हैं कि एयरपोर्ट पर एनटीआर बोलकर ही काम चल जाता है या आरटीपीसीआर रिपोर्ट भी दिखानी पड़ती है. कपिल सके कमाल के सेंस ऑफ ह्यूमर से वहां मौजूद सभी लोग पेट पकड़ कर हंसने लगते हैं. 






इतना ही नहीं फिल्म के टाइटल को लेकर कपिल (Kapil Sharma) ने रामामौली से पूछा कि RRR टाइटल क्यों रखा, कोई और टाइटल दिमाग में नहीं आया क्या? RRR, रुपया रुपया रुपया होता है, इसलिए रखा? फिर कपिल कहते हैं कि आपको टाइटल रखने की क्या जरूरत है, आप तो बस इतना लिख दिया करो- मेरी अगली फिल्म...


बता दें बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के पास इस वक्त एक से एक नायाब फिल्में हैं. आलिया की झोली में ब्रह्मास्त्र के अलावा गंगूबाई काठियावाड़ी, सड़क 2 और RRR जैसी बड़ी फिल्में है. RRR की बात करें तो इसमें ब्रिटिश राज और हैदराबाद के निजाम के खिलाफ की लड़ाई को पेश किया जाएगा. आलिया भट्ट सीता की भूमिका में नजर आएंगी, वहीं अजय देवगन जबरदस्त कैमियो करते दिखेंगे.