RRR Trailer Launch: लाल साड़ी में Alia Bhatt की खूबसूरती देख पैपराजी के मुंह से निकला 'क्यूट' तो एक्ट्रेस ने दिया ऐसा रिएक्शन?
RRR Trailer Launch: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट फिल्म आरआरआर के ट्रेलर लॉन्च में लाल रंग की साड़ी में पहुंची, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रहीं थीं. आलिया को देखकर पैपराजी उनकी तारीफ करने लगे.
![RRR Trailer Launch: लाल साड़ी में Alia Bhatt की खूबसूरती देख पैपराजी के मुंह से निकला 'क्यूट' तो एक्ट्रेस ने दिया ऐसा रिएक्शन? RRR Trailer Launch, alia bhatt reacts when paparazzi called her cute in red saree RRR Trailer Launch: लाल साड़ी में Alia Bhatt की खूबसूरती देख पैपराजी के मुंह से निकला 'क्यूट' तो एक्ट्रेस ने दिया ऐसा रिएक्शन?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/09/26a7aecbef2f0cb836afee80f0108c02_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Alia Bhatt In Red Saree: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में आती हैं. उन्होंने बहुत कम समय में अपनी शानदार एक्टिंग स्किल और मेहनत से नाम कमाया है. आलिया बॉलीवुड की ए ग्रेड की एक्ट्रेस में आती हैं. हाल ही आलिया की फिल्म आरआरआर (RRR Film) का ट्रेलर लॉन्च हुआ है, जिसकी लॉन्चिंग में आलिया रेड कलर की साड़ी में पहुंची. आलिया का ये लुक बेहद खूबसूरत था. प्लेन लाल रंग की साड़ी में वो इतनी खूबसूरत लग रही थी कि पैपराजी भी खुद को उनकी तारीफ करने से रोक नहीं सके. जैसे ही आलिया उनके सामने से गुजरी एक कैमरामेन ने उन्हे देखकर क्यूट कह दिया जिस पर आलिया ने भी अपना रिएक्शन दिया.
पैपराजी ने आलिया भट्ट का कहा 'क्यूट'
आरआरआर के ट्रेलर लॉन्च में अभिनेता जूनियर एनटीआर, राम चरण, अजय देवगन और आलिया भट्ट सभी पहुंचे थे. आलिया ने इस दौरान मन मोह लेने वाला लुक कैरी किया था. उन्होंने लाल की साड़ी पहनी थी और अपने बालों को खुला रखा हुआ था. आलिया ने कानों में छोटी-छोटी बालियों से अपने लुक को कंप्लीट किया. आलिया अपनी कार से उतरी और जैसे ही पैपराजी के सामने से निकल रहीं थी तभी पीछे से एक पैपराजी ने उन्हें 'क्यूट' कह दिया, जिस पर आलिया ने भी एकदम पलटकर देखा और मुस्कुराते हुए उसे 'थैंक यू' कहा.
Parenting In Bollywood: अपने बच्चों की परवरिश के लिए इन सितारों ने उठाया बड़ा कदम
आरआरआर फिल्म आलिया की मोस्ट अवेटेड फिल्म हैं जिसका निर्देशन मशहूर डायरेक्टर एसएस राजामौली ने किया है. फिल्म के ट्रेलर में आलिया साउथ के ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं. अपने किरदार के बारे में बात करते हुए आलिया ने कहा कि इस फिल्म का हिस्सा होने का मतलब एक सपने के सच होने जैसा है. मैंने कभी इसकी उम्मीद नहीं की थी. फिल्म की रिलीज को लेकर वो बेहद एक्साइटेड हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)