(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
RRR Trailer: Bahubali के बाद Rajamouli ने एक बार फिर किया दर्शकों को एपिक फिल्म देने का वादा
फिल्म 'आरआरआर' में जहां राम चरण अल्लूरी सीताराम राजू की भूमिका निभा रहे हैं, वहीं जूनियर एनटीआर कोमाराम भीम की भूमिका में नज़र आएंगे.
RRR Trailer Release: फिल्म 'आरआरआर' का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है जिसमें राम चरण अल्लूरी सीताराम राजू की भूमिका में और जूनियर एनटीआर कोमाराम भीम की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं. वहीं, अजय देवगन, आलिया भट्ट, श्रिया सरन, ओलिविया मॉरिस, रे स्टीवेन्सन और एलिसन डूडी भी फिल्म का अहम हिस्सा हैं. निर्देशक एसएस राजामौली की अपकमिंग मैग्नम ओपस RRR का ट्रेलर गुरुवार को देश भर के चुनिंदा सिनेमाघरों में दिखाया गया. ट्रेलर को शाम करीब 4 बजे ऑनलाइन रिलीज किया जाना था. हालांकि, निर्माताओं ने कम समय में रिलीज के समय को आगे बढ़ा दिया.
एक्शन के मामले में 'आरआरआर' का ट्रेलर काफी शानदार लग रहा है. राजामौली ने अपनी फिल्म के हीरो, अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम को शानदार तरीके से प्रेज़ेंट किया है. राजू ब्रिटिश राज में एक शीर्ष अधिकारी है, जिसका काम विद्रोहियों की भीड़ को नियंत्रित करना और उनकी पिटाई करना है. वहीं, भीम नेता है, जो विद्रोहियों का नेतृत्व कर रहा है. तकनीकी रूप से, राजू और भीम दुश्मन हैं क्योंकि उनकी वफादारी अलग-अलग जगहों पर है. लेकिन बाद में दोनों मिलकर ब्रिटिश राज के खिलाफ लड़ाई लड़ते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1920 के दशक में सेट, फिल्म RRR, जो लगभग 350 करोड़ रुपये बनकर तैयार हुई है, तेलुगु स्वतंत्रता सेनानियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम से प्रेरित एक काल्पनिक कहानी है. इस फिल्म के ज़रिए लोगों को पता चलेगा कि इतिहास में इन स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन में क्या हुआ था. फिल्म RRR के मेकर्स ने देशभर में इसका प्रचार शुरू कर दिया है. महामारी के कारण फिल्म की रिलीज़ डेट को कई बार आगे बढ़ाया जा चुका है लेकिन अब आखिरकार फिल्म 7 जनवरी को रिलीज़ के लिए तैयार है. फिल्म प्रभास की फिल्म 'राधे श्याम' साथ बॉक्सऑफिस पर टक्कर लेगी.
यह भी पढ़ेंः