RRR की नई रिलीज़ डेट का ऐलान, 2021 के इस महीने में करेगी सिल्वर स्क्रीन पर धमाका
मल्टी स्टारर इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं एसएस राजामौली(SS Rajamouli) जिन्होंने बाहुबली जैसी सुपर डुपर फिल्म का निर्देशन किया गया है. और यही कारण है कि आरआरआर(RRR) से भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद लगाई जा रही है.
आखिरकार जिस तारीख का इंतज़ार था उसका खुलासा कर दिया गया है. अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो RRR अब अपनी नई रिलीज़ डेट(RRR Release Date) पर ही बड़े पर्दे पर धमाका करेगी. फिल्म की नई रिलीज़ डेट का ऐलान करते हुए बताया गया है कि साल 2021 की 13 अक्टूबर को ये बिग बजट मूवी रिलीज हो जाएगी. हालांकि अगर कोरोना काल न होता तो ये फिल्म इसी महीने की 8 तारीख को रिलीज़ हो गई होती.
SS RAJAMOULI FINALISES RELEASE DATE OF #RRR... #RRR to release on 13 Oct 2021... #RRRMovie stars #JrNTR, #RamCharan, #AjayDevgn and #AliaBhatt... Directed by #SSRajamouli... Produced by DVV Danayya... Will release in multiple languages. #RRRFestivalOnOct13th pic.twitter.com/LIDTUmHaKE
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 25, 2021
दशहरे पर करेगी धमाका
इस साल दशहरे से ठीक 2 दिन पहले ये फिल्म रिलीज़ होगी. मल्टी स्टारर इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं एसएस राजामौली(SS Rajamouli) जिन्होंने बाहुबली जैसी सुपर डुपर फिल्म का निर्देशन किया गया है. और यही कारण है कि आरआरआर से भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद लगाई जा रही है. फिल्म की लीड कास्ट की बात करें तो जूनियर एनटीआर और रामचरण जैसे साउथ के सुपरहिट सितारों से सजी इस फिल्म में बॉलीवुड के सिंघम यानि अजय देवगन और आलिया भट्ट भी होंगी. हालांकि फिल्म में इनके रोल के बारे में कोई खुलासा अभी तक नहीं किया गया है. लेकिन माना जा रहा है कि इनका करिदरा भी काफी अहम होगा. ये पहला मौका है जब अजय देवगन और आलिया साउथ की किसी फिल्म में नज़र आाएंगे. निर्देशक एसएस राजामौली ने फिल्म की रिलीज़ डेट का तो ऐलान किया ही है साथ ही फिल्म का एक नया पोस्टर भी जारी कर दिया है जिसमें घोड़े पर सवार रामचरण तो वहीं बाइक पर जूनियर एनटीआर एक दूसरे से रेस लगाते हुए नज़र आ रहे हैं.
Witness the unstoppable force of fire and water on October 13, 2021. #RRRMovie #RRRFestivalOnOct13th@tarak9999 @AlwaysRamCharan @ajaydevgn @aliaa08 @oliviamorris891 @thondankani @RRRMovie @DVVMovies pic.twitter.com/NCIHHXQ8Im
— rajamouli ss (@ssrajamouli) January 25, 2021
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पर आधारित है फिल्म
जो जानकारी अब तक फिल्म को लेकर मिली है उसके मुताबिक ये फिल्म दो स्वतंत्रता सेनानियों अलूरी सीताराम राजू और कोमारम भीम पर आधारित है जिन्होंने न केवल अंग्रेज़ों बल्कि हैदराबाद के निज़ाम से भी आजादी की जंग लड़ी. फिल्म में अलूरी सीताराम की भूमिका मेें रामचरण और कोमारम का रोल जूनियर एन टी आर निभाते हुए नज़र आएंगे.
ये भी पढ़ें ःSana Khan शादी के बाद हो गई हैं मोटी, उनके पति और मां का है ये कहना...शेयर किया Video