Bigg Boss 14 के घर में तलाक न लेने के डर से आए थे रुबीना-अभिनव शुक्ला, शो के दौरान झलका रुबीना का दर्द
रुबीना ने देश के आगे अपने रिश्ते को लेकर बड़ा खुलासा किया है. सीने में दबाए गहरे राज़ को सुनकर उनके पति अभिनव शुक्ला को रोना आ गया.
बिग बॉस 14 के पिछले एपिसोड में पवित्रा पुनिया हो गई है घर से बेघर यानि अगले हफ्ते होने वाले फिनाले वीक तक पहुंचने और न पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है. इस घर में सभी को अर्लट रहना पड़ेगा और साथ ही चौकना रहना पड़ेगा क्योंकि किसी वक्त किसी की भी बारी आ सकती है. खुद सलमान खान ने बताया कि घर में एक-एक करके घरवालों की गिनती कम हो जाएगी और जल्द ही घर में नया ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलेगा.
View this post on Instagram
वहीं आज का आने वाला एपिसोड काफी इमोशनल होने वाला है. घर में रुबीना पूरी जनता के सामने अपनी लाइफ से जु़ड़ा सच बताएंगी. हाल ही में रिलीज हुए प्रोमो में रुबीना ये बताती हैं कि क्यों खुद और उनके पति इस शो को करने के लिए आए थे. घर में बिग बॉस ने घरवालों को एक टास्क दिया जिसमें रुबीना के पास इम्यूनिटी स्टोन को छीनने का मौका दिया. जिसमें घरवालों को अपने से जुड़ा दर्शकों को एक ऐसा राज बताना होगा जो अब तक सिर्फ उनके कुछ करीबी लोगों को ही पता है.
View this post on Instagram
इस टास्क में रुबीना दिलैक ने अपने और अभिनव के रिश्ते को लेकर एक सबसा बड़ा राज़ खोला, जिसमें वो बताती हैं कि, ‘मेरे और अभिनव का सबसे बड़ा कारण बिग बॉस करने का ये था कि हम दोनों ने एक-दूसरे को नंबर तक का समय दिया था. अभिनव मुझसे तलाक लेना चाहते थे. अगर हम दोनों इस शो को साथ में नहीं करने आते तो शायद हम दोनों साथ में नहीं रह पाते. जिसके बाद रुबीना फूट फूटकर रोते दिखाई दीं और साथ ही अभिनव की आंखों में भी आंसू दिखाई दिए.’ क्या आने वाले शो में सभी अपने-अपने राज़ को खोलते दिखाई देंगे. क्या इस टास्क के बाद घर में महौल बदलता हुआ दिखाई देंगा? ये तो शो को देखने के बाद ही पता चल पाएगा.