'बिग बॉस 14' गैंग के साथ Rubina Dilaik और अभिनव शुक्ला ने की Lockdown Meeting, वायरल हुई फोटो
टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस अपने लड़ाई-झगड़ों के लिए काफी फेमस है.लेकिन इस शो में कई रिश्ते ऐसे भी बनते हैं जिनको कंटेस्टेंट घर के बाहर जाकर भी निभाते हैं. फिर चाहे वो प्यार का रिश्ता हो या दोस्ती का. ऐसा ही कुछ अक्सर देखने को मिलता है बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट्स में.
!['बिग बॉस 14' गैंग के साथ Rubina Dilaik और अभिनव शुक्ला ने की Lockdown Meeting, वायरल हुई फोटो Rubina Dilaik and Abhinav Shukla lockdown meeting with Bigg Boss 14 gang 'बिग बॉस 14' गैंग के साथ Rubina Dilaik और अभिनव शुक्ला ने की Lockdown Meeting, वायरल हुई फोटो](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/04/08183247/rubina-dilaik.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बिग बॉस 14 के कई कंटेस्टेंट ऐसे हैं जो अभी भी एक-दूसरे के काफी अच्छे दोस्त है. और साथ मिलकर पार्टी भी करते हैं. शो में वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री लेने वाले राहुल महाजन ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है. जिसमें वो एक लॉकडाउन मीटिंग करते नजर आ रहे हैं.इसमें उनके साथ बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला, अर्शी खान, श्रादुल पंडित, नैना सिंह भी दिखाई दे रहे हैं.
बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट ने की लॉकडाउन मीटिंग
राहुल ने ये फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इसके शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, हम सब हमेशा संपर्क में रहते हैं चाहे कुछ भी हो # bb14,लॉकडाउन मीटिंग ऑफ बिग बॉस गैंग
View this post on Instagram
राहुल ने शो के बाद घर में रखी थी पार्टी
वहीं इससे पहले राहुल महाजन की पत्नी नतल्या इलिना ने भी अपने घर में एक पार्टी रखी थी. जिसमें रुबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला, निक्की तंबोली, नैना सिंह, अर्शी खान, जान कुमार सानू और रूबीना की बहन ज्योतिका भी शामिल हुई थी. इस पार्टी की फोटोज कई दिनों तक सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. फैन्स भी इन सभी को एक साथ देखकर काफी खुश हुए थे.
View this post on Instagram
शो के दौरान राहुल और अभिनव बने थे दोस्त
बता दें कि इस शो के दौरान राहुल महाजन और अभिनव शुक्ला में काफी अच्छी दोस्ती हो गई थी. दोनों अक्सर घर में भी साथ वक्त बीताते हुए पाए जाते थे. वहीं शो खत्म होने के बाद भी ये दोनों कई बार मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
विद्या बालन ने दी ऐसी नसीहत कि हो जाएगी सबकी बोलती बंद! गांधी के तीन बंदर के अंदाज में दी ये सीख
Dance Deewane 3 के जज धर्मेश हुए कोरोना वायरस से संक्रमित, Madhuri Dixit की रिपोर्ट नेगेटिव
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)