Bigg Boss 14 Rubina Dilaik और Abhinav Shukla के लिए रहा काफी लकी, लेने वाले थे एक-दूसरे से तलाक!
Bigg Boss: रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला ने कंटेस्टेंट के रूप में बिग बॉस 14 के घर में एक साथ एंट्री की थी. दोनों का इस शो में आना काफी फायदेमंद रहा.
Bigg Boss: बिग बॉस 13 की एक्स कंटेस्टेंट और टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला हिंदी टेलीविजन के सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक हैं. उन्होंने साल 2018 में शिमला में शादी की थी. रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला ने कंटेस्टेंट के रूप में बिग बॉस 14 के घर में एक साथ एंट्री की थी. दोनों का इस शो में आना काफी फायदेमंद रहा. बिग बॉस के घर के अंदर एक साथ आने से उनको व्यक्तिगत जीवन में काफी फायदा हुआ. दोनों ने इस रियलिटी शो पर खुलासा किया कि उनकी शादी ठीक नहीं चल रही थी और दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया था.
View this post on Instagram
बिग बॉस 14 के घर में प्रवेश करने से पहले उन्होंने एक-दूसरे से तलाक लेने का फैसला कर लिया था. जैसे-जैसे शो आगे बढ़ा रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला के बीच संबंध बेहतर होते गए. सीज़न के अंत तक अभिनव शुक्ला ने खुलासा किया कि उन्हें रुबीना दिलाइक से फिर से प्यार हो गया है और वो फिर से उनसे शादी करना चाहते हैं. रुबीना और अभिनव की कई फोटोज ये साबित करती हैं कि रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला का रिश्ता बिग बॉस 14 के बाद काफी बेहतर हो गया है.
View this post on Instagram
रुबीना दिलाइक के बिग बॉस 14 की ट्रॉफी जीतने के बाद अभिनव शुक्ला ने उन्हें एक सरप्राइज पार्टी दी और उन्हें बहुत खास महसूस कराया. रुबीना सबसे लंबे समय तक अपने शो छोटी बहू और फिर शक्ति अस्तित्व के एहसास की, के लिए सुर्खियों में रही थीं. उन्होंने अपने आखिरी शो में एक किन्नर की भूमिका निभाई और उनके प्रदर्शन को दर्शकों द्वारा खूब प्यार भी मिला. वहीं अभिनव ने टीवी पर अपने करियर की शुरुआत जर्सी नंबर 10 से की थी और अब तक कई दमदार किरदार निभा चुके हैं.