Bigg Boss: बिग बॉस 13 की एक्स कंटेस्टेंट और टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला हिंदी टेलीविजन के सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक हैं. उन्होंने साल 2018 में शिमला में शादी की थी. रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला ने कंटेस्टेंट के रूप में बिग बॉस 14 के घर में एक साथ एंट्री की थी. दोनों का इस शो में आना काफी फायदेमंद रहा. बिग बॉस के घर के अंदर एक साथ आने से उनको व्यक्तिगत जीवन में काफी फायदा हुआ. दोनों ने इस रियलिटी शो पर खुलासा किया कि उनकी शादी ठीक नहीं चल रही थी और दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया था.






बिग बॉस 14 के घर में प्रवेश करने से पहले उन्होंने एक-दूसरे से तलाक लेने का फैसला कर लिया था. जैसे-जैसे शो आगे बढ़ा रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला के बीच संबंध बेहतर होते गए. सीज़न के अंत तक अभिनव शुक्ला ने खुलासा किया कि उन्हें रुबीना दिलाइक से फिर से प्यार हो गया है और वो फिर से उनसे शादी करना चाहते हैं. रुबीना और अभिनव की कई फोटोज ये साबित करती हैं कि रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला का रिश्ता बिग बॉस 14 के बाद काफी बेहतर हो गया है.






रुबीना दिलाइक के बिग बॉस 14 की ट्रॉफी जीतने के बाद अभिनव शुक्ला ने उन्हें एक सरप्राइज पार्टी दी और उन्हें बहुत खास महसूस कराया. रुबीना सबसे लंबे समय तक अपने शो छोटी बहू और फिर शक्ति अस्तित्व के एहसास की, के लिए सुर्खियों में रही थीं. उन्होंने अपने आखिरी शो में एक किन्नर की भूमिका निभाई और उनके प्रदर्शन को दर्शकों द्वारा खूब प्यार भी मिला. वहीं अभिनव ने टीवी पर अपने करियर की शुरुआत जर्सी नंबर 10 से की थी और अब तक कई दमदार किरदार निभा चुके हैं. 


Bigg Boss OTT: कौन है घर में सबसे कमजोर? घर में पहुंचीं Hina Khan ने इन दो कंटेस्टेंट के बीच कराया मुकबला, रोतीं दिखीं Shamita Shetty