Rubina Dilaik Evicted From Khatron Ke Khiladi 12: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) को बॉस लेडी कहा जाता है. वह इन दिनों खतरों के खिलाड़ी 12 (Khatron Ke Khiladi 12) के लिए दक्षिण अफ्रीका के शहर केपटाउन पहुंचीं हुई हैं. ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि टीवी का एक बड़ा चेहरा है रुबीना (Rubina), साथ ही सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर केपटाउन से कई वडियोज शेयर की हैं, जिसे देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ चुकी है. फैंस चाहते हैं कि रुबीना खतरों के खिलाड़ी 12 (Khatron Ke Khiladi 12) की ट्रॉफी अपने नाम करें. इसी बीच रुबीना ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया, जिसे देख हर किसी ने कयास लगाना शुरू कर दिया कि क्या वो रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के शो से बाहर हो चुकी हैं.
रुबीना (Rubina) के ट्वीट को देखने के बाग से फैंस के मन में शक पैदा हो चुका है. हाल ही में रुबीना (Rubina) ने ट्वीट कर लिखा, बेईमानी से जीतना बनाम ईमानदारी से हारना... किसका चुनाव करेंगे आप? रुबीना के इस ट्वीट को देखने के बाद फैंस ने अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया है. कॉमेंट कर एक यूजर ने लिखा- क्या खतरों के खिलाड़ी 12 (Khatron Ke Khiladi 12) से वो बाहर हो गई हैं, लेकिन कैसे हो सकता है ऐसे, वो तो चैनल का चेहरा हैं.
ये भी पढ़ें:- Entertainment News Live Updates: शाबाश मिट्ठू के लिए बेचैन हैं सचिन तेंदुलकर, प्रियंका ने बेटी को गिफ्ट किए खास शूज़
वहीं दूसरे यूजर ने लिखा प्लीज रुबी खतरों के खिलाड़ी 12 (Khatron Ke Khiladi 12) की जर्नी को एंजॉय करो, फिर चाहे हारो या जीतो हमारे लिए वो मायने नहीं रखता है. बस केपटाउन में स्टंट करते हुए अपना बेस्ट दो. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- मुझे मेरा जवाब मिल चुका है. खतरों के खिलाड़ी 12 से एक और कंटेस्टेंट बाहर हो चुकी हैं. मालूम हो रुबीना (Rubina) बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) की विनर रह चुकी हैं, ऐसे में उनके फैंस यही उम्मीद लगाए बैठे हैं कि वो खतरों के खिलाड़ी 12 (Khatron Ke Khiladi 12) की भी विनर बनें.
ये भी पढ़ें:- Nikamma Box Office Collection : बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी शिल्पा-अभिमन्यु की 'निकम्मा', कैंसिल हुए शोज़