Rubina Dilaik shares her Covid 19 journey: कोरोना ने ना सिर्फ कई जानें लीं बल्कि अपनी चपेट में कई बॉलीवुड स्टार्स को भी लिया था. हम बात कर रहे हैं छोटे पर्दे की एक्ट्रेस और टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14 ) की विनर रहीं रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) की जिन्हें इसी साल मई के महीने में कोरोना संक्रमण हुआ था. आपको बता दें कि कोरोना संक्रमित होने और इससे ठीक होने के बाद भी एक्ट्रेस की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रहीं थीं. रुबीना के अनुसार कोरोना से ठीक होने के बाद उनका वजन 7 किलो बढ़ गया था.
एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात का जिक्र किया है कि उन्हें यह एक्सेप्ट करने में काफी समय लगा कि उनका वज़न इतना बढ़ गया है. रुबीना की मानें तो बढ़े हुए वज़न के चलते उनका कॉन्फिडेंस बुरी तरफ से हिल गया था. एक्ट्रेस ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में इस बात का भी जिक्र किया है कि उन्हें अब उन्होंने खुद से दोबारा प्यार करना सीख लिया है.रुबीना लिखती हैं, 'मैने अब दोबारा खुद से प्यार करना सीख लिया है, खासकर तबसे जबसे मुझे ये बात समझ आई है कि लीन और परफेक्ट बॉडी ये डिफाइन नहीं कर सकती कि आप कौन हैं.
रुबीना आगे लिखती हैं कि, 'कारोना से रिकवर होने के बाद मैने लगभग 7 किलो वज़न गेन कर लिया था.जिसके चलते मैं काफी अनकम्फ़र्टेबल हो गई थी और मेरा कॉन्फिडेंस भी काफी डाउन हो गया था.हालांकि, मैने काफी स्ट्रगल के बाद वापस 50 किलो का अपना वज़न मेंटेन कर लिया है.’ आपको बता दें कि रुबीना की इस पोस्ट पर उनके पति अभिनव शुक्ला ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'ओके मैम ! मैंने भी सिर्फ परांठे खाकर 7 किलो वज़न बढ़ाया है'.आपको बता दें कि जब रुबीना कोरोना की चपेट में आई थीं तो उनके पति अभिनव खतरों के खिलाड़ी 11 की शूटिंग के लिए केपटाउन में थे.
ये भी पढ़ें: समंदर किनारे Rubina Dilaik ने बिकिनी में दिए ऐसे पोज, देखने वाले भी खो बैठे होश!
पहले IAS बनना चाहती थीं Rubina Dilaik, कभी पति Abhinav Shukla से तलाक की कगार पर पहुंच गया था रिश्ता