Rubina Dilaik Married Life: टीवी की कई एक्ट्रेस ऐसी हैं, जिन्होंने छोटे पर्दे पर तो आदर्श बहू और आदर्श पत्नी की भूमिका निभाई है, लेकिन रियल लाइफ में वो इस छवि को कायम रखने में कायम नहीं हो पाई हैं. इसी लिस्ट में रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) का भी नाम शामिल है. रुबीना दिलैक ने अभिनव शुक्ला से 2018 में शादी की थी, लेकिन इनकी शादी और प्यार की गाड़ी अब जाकर ट्रैक पर आई है. क्योंकि एक वक्त ऐसा भी आ गया था दोनों के रिश्ते में जब तलाक तक की नौबत आ गई थी. बता दें जी टीवी के शो छोटी बहू में अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) संग रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने काम किया था. हालांकि इस शो के दौरान दोनों के बीच बातें नहीं होती थीं.


लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था, क्योंकि सालों बाद दोनों एक दूसरे से फिर ठकराए और इनके बीच प्यार की शुरुआत हो गई. उसी दौरान अविनाश सचदेव (Avinash Sachdeva) संग रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) का ब्रेकअप हुआ था और उनका दिल टूटा था. अब इसी टूटे दिल के साथ जब रुबीना की मुलाकात अभिनव से हुई तो उन्होंने एक्ट्रेस को सहारा दिया. पहली ही नजर में दोनों अपना दिल हार गए. बता दें एक कॉमन फ्रेंड के घर रुबीना और अभिनव (Abhinav) की मुलाकात हुई थी. इस दौरान जब अभिनव शुक्ला ने रुबीना दिलैक का देसी अंदाज देखा तो फिदा हो गए. इस कपल ने कुछ समय तक एक दूसरे को डेट किया, फिर सात फेरे ले लिया.






ये भी पढ़ें:- एक्टिंग के मामले में भोजपुरी क्वीन Akshara Singh की मां भी नहीं हैं किसी से कम, इस सीरियल से लूट रही हैं वाहवाही


रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) और अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) के बीच शादी के कुछ वक्त बाद से ही अनबन होने लगी थी. हालांकि इन्होंने किसी को भी इस बारे में पता चलने नहीं दिया. अभिनव शुक्ला ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि वो अपनी वाइफ को एक बार कॉफी डेट पर नहीं ले जा पाए थे, इसी दौरान दोनों में लड़ाई शुरू हो गई. दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ चुका था कि तलाक तक की नौबत आ गई थी. लेकिन एक बार फिर से रुबीना (Rubina Dilaik) और अभिनव की किस्मत ने उन्हें मौका दिया और वो बिग बॉस के घर पहुंचे. इस दौरान दोनों ने एक साथ वक्त बिताया और दोनों की लड़ाई खत्म हो गई.


ये भी पढ़ें:- जब Ranveer Singh ने तैमूर अली खान को बता दिया था अपने बुढ़ापे का सहारा, कहा था- फिल्मों में करूंगा उनके डैडी का रोल