Rubina Dilaik Opened Up About Jannat Zubair: रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 (Khatron Ke Khiladi 12) की इन दिनों जोरों-शोरों से केपटाउन में शूटिंग चल रही है. सभी कंटेस्टेंट रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के इस शो में डर का सामना कर रहे हैं, और मुश्किल स्टंट्स को परफॉर्म करते हुए नजर आ रहे हैं. रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने शो के कंटेस्टेंट के बारे में बात करते हुए कहा कि इस बार एक से बढ़कर एक हैं सभी कंटेस्टेंट. रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा कि ये सीजन बहुत ही ज्यादा बेहतरीन होने वाला है, क्योंकि जीतने के लिए सभी कंटेस्टेंट अपना सौ फिसदी दे रहे हैं. रुबीना (Rubina) ने आगे ये भी कहा कि इस सीजन का विनर शो के इतिहास में सबसे बेस्ट होगा.


रुबीना (Rubina) से इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या शो में बेस्ट करने का प्रेशर उनके ऊपर है. रुबीना (Rubina) ने इसके जवाब में कहा कि- नहीं ऐसा कुछ नहीं है. लेकिन सभी लोग बेहद ही शानदार तरीके से टास्क करते हैं, जिन्हें देखकर खुद ही प्रेशर क्रिएट हो जाता है. बेहतरीन हैं सब लोग, मुझे उनकी परफॉर्मेंस देखकर ऐसा लगता है कि ऐसा मैं भी कर सकती हूं. रुबीना ने आगे कहा कि किसी भी स्टंट को जब मैं करती हूं तो कोशिश करती हूं कि उसे मैं पूरा करूं. जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) संग शो में रुबीना (Rubina) का काफी शानदार बॉन्ड बन चुका है.






ये भी पढ़ें:- Shah Rukh Khan Mirror Selfie: शाहरुख खान ने शेयर की मिरर सेल्फी, फैंस बोले- ये तो डॉन-3 का लुक है!


रुबीना (Rubina) ने जन्नत के गेम के बारे में बात करते हुए कहा कि वो जन्नत के परफॉर्मेंस को देख सरप्राइज हो गई हैं. रुबीना (Rubina) ने जन्नत को छोटा पैकेट बड़ा धमाका बताया है. क्योंकि जन्नत (Jannat) को जो भी टास्क दिया जाता है वो उसे बिना पलक झपके कर देती हैं. वहीं रुबीना की बात करें तो टीवी की दुनिया का वो बड़ा नाम है. रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) खतरों के खिलाड़ी 12 (Khatron Ke Khiladi 12) में शानदार परफॉर्म कर रही हैं, ऐसे में फैंस उन्हें शो की विनर के तौर पर देख रहे हैं. रुबीना (Rubina) इस शो की विनर बनती हैं या नहीं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन एक्ट्रेस बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) की विनर तो हैं ही.


ये भी पढ़ें:- Rajinikanth The Superstar: अमिताभ बच्चन की तीन सलाह को अपने जीवन में अपनाते है रजनीकांत, थलाइवा के इंस्पिरेशन हैं बिग बी