Bigg Boss 14 Winner Rubina Dilaik Copied Ankita Lokhande Look: बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में ऐसी कई एक्ट्रेस हैं जो सेम-सेम स्टाइल कॉपी कर लेती हैं और उसके बाद उन्हें ट्रोल होना पड़ता है. अब शक्ति (Shakti) फेम एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने भी कुछ ऐसा ही कर दिया है. हालांकि उन्हें ट्रोल नहीं होना पड़ रहा है बल्कि वाहवाही मिल रही है. रुबिना दिलैक (Rubina Dilaik Instagram Photo) ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. रुबिना (Rubina New Look) के इस लुक को देखने के बाद ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि आपको अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के लुक की याद आने वाली है. कुछ दिनों पहले ही अंकिता (Ankita Photos) ने अपनी झलक दिखाई थी. इंस्टाग्राम पर रुबीना (Rubina Photos) ने जिन तस्वीरों को शेयर किया है उसमें वो बेहद ग्लैमरस और खूबसूरत नजर आ रही हैं.


ये भी पढ़ें: FIR Against Samantha: तलाक के बाद सामंथा पर टूट पड़ी एक और मुसीबत, इस गाने की वजह से कानूनी अड़चन में फंसी एक्ट्रेस


रुबीना दिलैक ने इंस्टाग्राम (Rubina Dilaik Instagram) पर जो लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें वो वाइन कलर की रफल साड़ी पनहे हुए दिखाई दे रही हैं. इस साड़ी नें रुबिना काफी जच रही हैं. रुबिना दिलैक ने इस रफल साड़ी के संग कुंदन की ज्वेलरी पहन रखी है. रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) के ओवर ऑल लुक में इस ज्वेलरी ने चार चांद लगा दी है. सबसे महत्वपूर्ण बात तो ये है कि अपने इस लुक में रुबीना बहुत ही ज्यादा कॉन्फिडेंट दिखाई दे रही हैं. अपनी तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में रुबीना ने लिखा है-साजन. बता दें एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को उनके पति अभिनव शुक्ला ने क्लिक की है.






ये भी पढ़ें: Ankita Lokhande Haldi: अपनी हल्दी पर फूलों के बीच फूल सी ही नजर आईं Ankita Lokhande, लाल शरारे में लगीं बला सी खूबसूरत


अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) और रुबीना दिलैक की शानदार केमिस्ट्री फैंस ने बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में देखी थी. अभिनव ही ज्यादातर रुबीना के फोटोशूट करते हैं. रुबीना की नई तस्वीरों को देख फैंस उनकी खूब तारीफ करने में लगे हुए है. फैंस रुबीना की तारीफ करते हुए लिख रहे हैं- माशाअल्लाह आपका जवाब नहीं है. वहीं दूसरे ने लिखा है- आपकी खूबसूरती के आगे रुबीना अच्छे-अच्छे नहीं टिक पाते हैं. आपकी सबसे बड़ी खूबसूरती आपकी सादगी ही है. रुबीना का नया लुक लोगों को खूब पसंद आ रहा है.






ये भी पढ़ें: Ankita Lokhande And Vicky Jain: अंकिता लोखंडे की सगाई में जमकर नाची Pavitra Punia, Eijaz Khan के साथ किया बिजली-बिजली गाने पर जबर्दस्त डांस


कुछ दिनों पहले पवित्र रिश्ता फेम एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने भी रफल साड़ी में फोटोशूट कराई थी. लोगों ने अंकिता के इस लुक को काफी पसंद भी किया था. अब रुबीना दिलैक के लुक को देख हर किसी को अंकिता लोखंडे याद आ रही हैं.