बिग बॉस 14 के फिनाले के लिए महज कुछ ही दिन बाकी हैं और फिनाले की ओर सभी कंटेस्टेंट ट्रॉफी जीतने के लिए एक दम तैयार हैं. इसी के बीच, हाल ही में रूबीना दिलैक की बहन का एक बयान सामने आया है जहां वो सलमान खान को टीचर कहती हुई नज़र आईं. अब घर में टॉप 5 कंटेस्टेंट्स ही नजर आ रहे हैं. उन सभी में बिग बॉस रेस में सबसे आगे रुबिना दिलैक ही चल रही हैं. रुबीना सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड भी कर रही हैं.





एक इंटरव्यू के दौरान रूबीना की बहन ज्योतिका दिलैक ने कहा कि, ‘बिग बॉस सीजन 14 में डिज़र्विंग विनर रुबीना मेरी बहन है. मुझे ऐसा लगता है कि सलमान सर रुबीना की छोटी-छोटी गलतियों पर काफी रिएक्ट करते हैं. लेकिन बाद में मेरे दिमाग में ये ख्याल आया कि जैसे स्कूल में टीचर कमजोर बच्चों की बजाए होशियार बच्चों पर ज्यादा ध्यान देते है ठीक वैसे हो सकता है कि सलमान रुबीना ये ज्यादा उम्मीद करते हों. सलमान सर रुबीना की गलती पर ज्यादा फोकस करते हैं.’





आपको बता दें, ज्योतिका दिलैक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और सोशल मीडिया पर काफी फेमस भी हैं. ज्योतिका दिलैक अपना खुद का एक चैनल भी चलाती हैं. जिसमें में वो फूड और ट्रेवलिंग के वीडियो पोस्ट करती हैं. फैंस ज्योतिका दिलैक की सभी वीडियो को काफी पसंद करते हैं.