Rubina Dilaik ने किया खुलासा, 'पति Abhinav Shukla को लेकर कभी बहुत इनसिक्योर फील करती थी'
रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने ये खुलासा करके भी सबको चौंका दिया था कि बिग बॉस (Bigg Boss 14) का ऑफर मिलने के दौरान अभिनव से उनके रिश्ते अच्छे नहीं थे और वो दोनों तलाक लेने पर विचार कर रहे थे.
Rubina Dilaik-Abhinav Shukla Bonding: टेलीविजन इंडस्ट्री में रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) एक जाना-माना नाम है. उन्होंने रियलटी शो बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) का विनर बनकर जमकर सुर्खियां बटोरी थीं. इस शो में वह अपने पति अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) के साथ पहुंची थीं. अभिनव तो शो के अंत से पहले बाहर हो गए थे लेकिन रुबीना विनर बनकर ही बाहर निकली थीं. शो के दौरान रुबीना ने ये खुलासा करके भी सबको चौंका दिया था कि बिग बॉस का ऑफर मिलने के दौरान अभिनव से उनके रिश्ते अच्छे नहीं थे और वो दोनों तलाक लेने पर विचार कर रहे थे. हालांकि बिग बॉस में आने के बाद इनकी बॉन्डिंग बेहतरीन हो गई और रिश्ता टूटने से बच गया.
अब एक इंटरव्यू में रुबीना ने अभिनव के साथ अपने रिश्ते पर बात की है. उन्होंने कहा कि अभिनव को लेकर उन्हें इनसिक्योरिटी होती थी. रुबीना बोलीं, इनसिक्योरिटी आपको खुद को लेकर होती है, मैं उतनी अच्छी नहीं या हो सकता है, सामने वाले के लिए आपसे बेहतर कोई पार्टनर हो सकता है. मुझे में शायद ये कमी होगी, शायद ये गलती मैंने की होगी जिसकी वजह से रिश्ता चल नहीं पा रहा है. आपको लगने लगता है की आपके पार्टनर के लिए आपसे कोई ज्यादा खूबसूरत, कम्पेटीबल इंसान मौजूद हो सकता... हो सकता है जो उसे खुश रख सके. ये इनसिक्योरिटी आपके बिहेवियर पर असर डालती है कि आप किस परिस्थिति में कैसे रिएक्ट करोगे. हालांकि अभिनव ने मुझे कभी इनसिक्योर फील नहीं करवाया है.
इससे पहले रुबीना ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वह अभिनव को इंप्रेस करने के लिए उनके घर के चक्कर काटा करती थीं. कई बार वो उनसे मिलने के लिए ही उनकी कॉलोनी से गुजरती थीं लेकिन ये कह देती थीं कि यहां से गुजर रही थी तो सोचा मिलती चलूं.
ये भी पढ़ें:
समंदर किनारे Rubina Dilaik ने बिकिनी में दिए ऐसे पोज, देखने वाले भी खो बैठे होश!