Rubina Dilaik and Abhinav Shukla Love story: बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) की विनर रहीं रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है. इस इंटरव्यू में रुबीना ने यह बताया है कि हसबैंड अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) को इंप्रेस करने के लिए उन्होंने कितने पापड़ बेले थे. आपको बता दें कि अभिनव और रुबीना दोनों ही बतौर कंटेस्टेंट बिग बॉस 14 में नजर आए थे. रुबीना ने यह शो जीता था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस 14 से पहले रुबीना और अभिनव आपसी मनमुटाव के चलते अलग होने वाले थे. हालांकि, बिग बॉस में साथ आने के बाद इन्होंने आपसी मतभेद दूर किए और अब इनके बीच सबकुछ ठीक है. 




 
बहरहाल, बात करते हैं उस इंटरव्यू की जिसमें रुबीना ने यह बताया है कि अभिनव को रिझाने के लिए उन्होंने कितने पापड़ बेले थे. एक्ट्रेस के अनुसार, रुबीना अक्सर किसी ना किसी बहाने से अभिनव के मोहल्ले के चक्कर लगाया करतीं थीं. ऐसा करने के पीछे रुबीना की सिर्फ एक ही कोशिश रहती थी कि किसी ना किसी तरह से अभिनव से मुलाकात हो जाए. इंटरव्यू के दौरान रुबीना ने बताया कि अक्सर शूटिंग खत्म होने के बाद वो किसी ना किसी बहाने से अभिनव से मिलने की कोशिश करती थीं. 




 
इंटरव्यू में रुबीना कहती हैं, ‘मैं अक्सर फोन पर अभिनव से कहती, मैंने अपना शूट पूरा कर लिया है, मैं बस तुम्हारे घर के पास से ही निकल रही थी, मैं सोच रही थी कि हमें मिलना चाहिए.’ एक्ट्रेस के अनुसार, ‘अभिनव कभी कहते कि मैं जिम में हूं और कभी कहते कि दोस्तों के साथ हूं, तब मैं सोचती कि हे भगवान आज का दिन फिर वेस्ट हो गया.’ आपको बता दें कि इंटरव्यू में रुबीना ने यह भी माना कि कई बार वो अभिनव के घर के बाहर छिपकर यह भी देखती थीं कि वो सच बोल रहे हैं या नहीं? बताते चलें कि रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला की शादी साल 2018 में हुई थी.


ये भी पढ़ें: 


डेब्यू से पहले ऐसी दिखती थीं Rubina Dilaik, बाकी टीवी एक्ट्रेसेस की तस्वीरें भी देखिए


Tumse Pyaar Hai: पति अभिनव शुक्ला के साथ Beach पर मस्ती करती दिखीं Rubina Dilaik, वीडियो सॉन्ग में दोनों साथ आए नज़र