बिग बॉस 14 की विजेता रुबीना दिलैक के वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. हाल ही में जारी किए गए उनके गाने ’गलत’ को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. इस म्यूजिक वीडियो में पारस छाबड़ा रुबीना दिलैक के साथ नजर आए थे. असीस कौर को इस गाने पर अब तक 49 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. ये गाना सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय है. वहीं, अब सोशल मीडिया पर रुबीना दिलैक का एक वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रुबीना दही के साथ बिरयानी खाती दिखाई दे रही हैं. वहीं रुबीना दिलैक अपने खाने का भरपूर आनंद लेती दिखाई दे रही हैं. वीडियो के बीच में उनके पति अभिनव शुक्ला उनकी थाली से खाना शुरू करते हैं. इसके बाद रुबीना का मुंह बनता है. ये कहना गलत नहीं होगा कि ये गाना दोनों की सिचुएशन पर बिल्कुल ठीक बैठता है. एक्ट्रेस के इस वीडियो पर फैन्स की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
रुबीना दिलैक के इस वीडियो को फैंस के साथ-साथ कई सेलेब्स भी पसंद कर रहे हैं. वहीं रुबीना के इस डाइट वीडियो पर फैन्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. इससे पहले एक्ट्रेस का डांस वीडियो वायरल हुआ था. डांस वीडियो में फैन्स को रुबीना दिलैक के एक्सप्रेशन काफी पसंद आए. इस वीडियो में उन्होंने रेड वाइन ऑफ शोल्डर टॉप के साथ जींस को कैरी किया हुआ है. जो उनके लुक को परफेक्ट बना रहा है. रुबीना ने अपने करियर की शुरुआत ज़ी टीवी के शो छोटी बहू से की थी.