Rubina Dilaik Ardh: लुक टेस्ट में 50 लड़कियों को पछाड़कर ‘अर्ध’ में लीड रोल के लिए चुनी गईं रूबीना दिलैक, जाने कब शुरू होगी शूटिंग?
हाल ही में पलाश मुच्छल ने इंटरव्यू में फिल्म, फिल्म की कहानी और फिल्म की कास्ट को लेकर काफी कुछ बातें की. रूबीना दिलैक के बारे में उन्होंने बताया कि फिल्म के लुक टेस्ट में उनके साथ 50 और लड़कियां थीं.
![Rubina Dilaik Ardh: लुक टेस्ट में 50 लड़कियों को पछाड़कर ‘अर्ध’ में लीड रोल के लिए चुनी गईं रूबीना दिलैक, जाने कब शुरू होगी शूटिंग? Rubina Dilaik was selected for the lead role in ardh After defeating 50 girls in the look test Rubina Dilaik Ardh: लुक टेस्ट में 50 लड़कियों को पछाड़कर ‘अर्ध’ में लीड रोल के लिए चुनी गईं रूबीना दिलैक, जाने कब शुरू होगी शूटिंग?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/19/b513cc6c97c623470f856796987a24dd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rubina Dilaik Upcoming Movie: पलाश मुच्छल (Palash Muchhal) ने हाल ही में ये ऐलान किया था कि वो अब डायरेक्शन और प्रोडक्शन में कदम रखने जा रहे हैं. और अब उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म का ऐलान भी कर दिया है. इस फिल्म से टीवी की छोटी बहू यानि रूबीना दिलैक (Rubina Dilaik) बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म का नाम है ‘अर्ध’(Ardh). जिसमें हितेन तेजवानी (Hiten Tejwani) और राजपाल यादव (Rajpal Yadav) भी नजर आएंगे. वहीं अब मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि रूबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने इस फिल्म के लुक टेस्ट में 50 लड़कियों से कम्पीट किया था और सभी को पछाड़ कर फिल्म की हीरोईन बन गईं.
लुक टेस्ट के लिए सेलेक्ट हुईं थीं 50 लड़कियां
हाल ही में पलाश मुच्छल ने इंटरव्यू में फिल्म, फिल्म की कहानी और फिल्म की कास्ट को लेकर काफी कुछ बातें की. रूबीना दिलैक के बारे में उन्होंने बताया कि फिल्म के लुक टेस्ट में उनके साथ 50 और लड़कियां थीं. जिन्होंने रूबीना से पहले लुक टेस्ट दिया था लेकिन इनमें रूबीना ही सबसे परफेक्ट दिखीं. इस इंटरव्यू के मुताबिक पलाश मुच्छल ने रूबीना दिलैक का ऑडिशन भी नहीं लिया था बल्कि उन्होंने रूबीना दिलैक का छोटी बहू सीरियल देखा था और उसे ही ध्यान में रखकर वो इस फैसले पर पहुंचे.
हितेन तेजवानी और राजपाल यादव भी निभाएंगे अहम रोल
फिल्म की कहानी कहानी की बात करें तो राजपाल यादव एक ऐसे शख्स की भूमिका में होंगे जो मुंबई एक्टर बनने आता है. हितेन तेजवानी उनके दोस्त होंगे. और रूबीना राजपाल यादव का सपोर्ट करतीं फिल्म में नजर आएंगीं. वहीं रूबीना दिलैक पर फिल्माएं गानों को आवाज़ देंगीं पलाश मुच्छल की बहन पलक मुच्छल जो जानी मानी सिंगर हैं. इसके अलावा सुनिधि चौहान भी रूबीना दिलैक के लिए गाएंगीं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिलहाल कास्टिंग का काम लगभग पूरा हो चुका है. सितंबर में फिल्म फ्लोर पर आएगी. जिसे लेकर रूबीना काफी एक्साइटेड हैं.
ये भी पढ़ेंः फूलों वाली ड्रेस पहन फूलों से भी खूबसूरत दिखीं Katrina Kaif, प्यारी सी मुस्कुराहट पर हार बैठेंगे दिल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)