Bigg Boss 14: Rubina Diliak ने घर में 'टिकट टू फिनाले' को जीतकर Nikki Tamboli को चुना पहला फाइनलिस्ट
बिग बॉस 14 की पहली फाइनलिस्ट निक्की तम्बोली हैं, जिन्हें पारस छाबड़ा ने उनके लिए गेम जीतने के बाद रुबीना दिलाइक को टिकट दिया था.
![Bigg Boss 14: Rubina Diliak ने घर में 'टिकट टू फिनाले' को जीतकर Nikki Tamboli को चुना पहला फाइनलिस्ट Rubina Diliak win Ticket to Finale at home and chose Nikki Tamboli as the first finalist Bigg Boss 14: Rubina Diliak ने घर में 'टिकट टू फिनाले' को जीतकर Nikki Tamboli को चुना पहला फाइनलिस्ट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/12004912/Bigg-Boss.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बिग बॉस के घर में रुबीना दिलाइक का समर्थन पारस छाबड़ा करते दिखाई दिए थे. बिग बॉस 14 में एंट्री करते ही पारस ने अपनी गेम खेलनी शुरू कर दी है. बिग बॉस 14 के ताज़ा एपिसोड में पारस छाबड़ा ने रुबीना दिलाइक को न केवल टिकट टू फिनाले टास्क का विनर बताया और उसी के साथ घर में अपनी साजिश रचने के साथ खेल बदल दिया. बिग बॉस सीजन 14 के फिनाले में कुछ ही दिन बाकी है. घर के अंदर बिग बॉस की ट्रॉफी को जीतने के लिए कई टास्क दिए जा रहे हैं. हाल ही में घर में एक टास्क दिया गया जिसका नाम ‘टिकट टू फिनाले’ हैं.
घर में दिए गए टास्क में कंटेस्टेंट टिकट को जीतकर फिनाले में अपनी जगह बना सकता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टास्क ‘टिकट टू फिनाले’ में रुबीना दिलाइक ने टिकट जीत कर फिनाले में अपनी जगह बना ली है. इसी के साथ रुबीना ने इस टास्क को जीतकर निक्की तंबोली को नॉमिनेशन से बचाकर उन्हें पहला फाइनलिस्ट घोषित किया. पारस छाबड़ा ने टास्क में रुबीना दिलाइक को जीत हासिल कराई. इस टास्क को जीतने के बाद रुबीना को मौका मिला कि वो अपने साथ एक सदस्य को फिनाले में ले जा सकती हैं.View this post on Instagram
View this post on Instagram
रुबीना के लिए जिस तरह से पारस ने खेल खेला उसके लिए बहुत से लोग उनकी सराहना कर रहे हैं. जबकि कई दर्शकों की राय है कि वो हमेशा एक खिलाड़ी रहे हैं और अभिनव शुक्ला के घर से बाहर हो जाने के चलते पारस रुबीना को खेल में मदद कर रहे हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)