Bigg Boss 14 में मिले 36 लाख रुपये से ये नेक काम करना चाहती हैं रुबीना दिलैक, जानकर कहेंगे वाह
बिग बॉस 14 में मिल कामायबी से रुबीना दिलैक काफी खुश हैं. वह लगातार सोशल मीडिया पर सेलिब्रेशन के तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रही हैं.
'बिग बॉस 14' की विनर रुबीना दिलैक की पॉप्युलैरिटी इन दिनों काफी बढ़ गई है. वह इस कामयाबी से बेहद खुश हैं और लगातार सोशल मीडिया पर सेलिब्रेशन के तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रही हैं.
रुबीना ने 'बिग बॉस 14' की ट्रॉफी के साथ ही 36 लाख रुपये भी जीते हैं. रुबीना ने फैसला किया है कि वह जीत की इस रकम का इस्तेमाल अपने गांव के विकास के लिए करेंगी. मीडिया की रिपोट्स के मुताबिक रुबीना अपने गांव में बिजली की व्यवस्था करना चाहती हैं.
बता दें कि बिग बॉस 14 के अंतिम पांच कंटेस्टेंट्स में रुबीना दिलैक, निक्की तंबोली, अली गोनी, राहुल वैद्य और राखी सावंत जगह बना पाने में सफल रहे थे. राखी सावंत ने 14 लाख रूपये लेने के बाद ट्रॉफी की रेस से बाहर होने का फैसला किया था. निक्की तंबोली और राहुल वैद्य टॉप 3 में जगह बनाने में कामयाब रहे थे.
शो में रुबीना ने अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ हिस्सा लिया था. दोनों के संबंध शो से पहले बहुत खराब थे. लेकिन शो के दौरान दोनों फिर एक दूसरे के करीब आ गए. रुबीना ने एक इंटरव्यू में पति अभिनव शुक्ला से अपने रिश्ते पर बात की है. उन्होंने बताया है कि बिग बॉस के घर के अंदर अभिनव से उनकी बॉन्डिंग कैसे सुधरी और उनका रिश्ता तलाक तक पहुंचकर बचने में कामयाब हो गया.
रुबीना ने कहा कि बिग बॉस में भागने की कोई जगह नहीं थी इसलिए अपनी परेशानियों और कमियों का डटकर सामना करने का मौका मिला. बाहर हमारे पास कई ऑप्शन होते हैं. जब हमारा किसी से झगड़ा होता है तो हम नेटफ्लिक्स देखने लग जाते हैं या फोन पर बिजी हो जाते हैं. कभी अपने दोस्तों से घंटों बातचीत कर लेते हैं तो कभी उनके साथ वक्त बिताने के लिए बाहर चले जाते हैं. हम उस व्यक्ति के साथ झगड़े की अंदरूनी वजह जानने की कभी कोशिश ही नहीं करते, लेकिन बिग बॉस में ना फोन था और ना ही कहीं और जाने की कोई जगह. ऐसे में हमने पहले खुद के स्तर पर सुधार किया और फिर रिश्ते को एक-साथ नया मौका देने के लिए खड़े हो पाए और यही उसे ताज़गी दे गया.
यह भी पढ़ें:
करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के आरोपों पर Ameesha Patel ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात