बिग बॉस 14(Bigg Boss 14) की शुरुआत हो गई है और हर बार की तरह ये सीजन भी मज़ेदार है. दर्शकों को तूफानी सीनियर्स और फ्रेशर्स को देखना रास आ रहा है. शो में लगातार घरवालों के नए- नए किस्से सामने आ रहे हैं जहां किसी के बीच प्यार देखने को मिल रहा है तो किसी के बीच तकरार जारी है.
हर बार की तरह बिग बॉस की शुरुआत होती है जहां घर के सदस्य उन सात चीजों के बारे में चर्चा करते दिखाई देंगे जिसकी जरूरत उन्हें पूरे दिन पड़ेती है. हाल ही में सोशल मीडिया पर बिग बॉस का नया प्रोमो रिलीज किया गया है. प्रोमो में रुबीना, हिना खान से नाराज नजर आ रही हैं. वे हिना के बहाने सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान पर भी निशाना साध रही हैं.
शेयर किए वीडियो में रुबीना हिना खान, सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान से कह रही हैं कि इन लोगों को अपना दिमाग इस्तेमाल नहीं करना है. सिर्फ लगातार बोलते रहना है. आपको बता दें, रुबीना ये सब झगड़ा उन सामान को लेकर कर रही है जो घर में इस्तेमाल करना चाहती हैं.
बिग बॉस घर में सभी कंटेस्टेंट को कुल 7 आइटम मिल सकते हैं. ऐसे में रुबीना इस बात पर बहस कर रही हैं कि सलवार-कमीज को दो आइटम के तौर पर क्यों गिना जा रहा है. उनकी नजरों में जब जूतों को एक आइटम माना जाता है, तो सलवार-कमीज को भी ऐसे ही क्यों नहीं देखा जा रहा. इसी मुद्दे पर जमकर बहस होती दिख रही है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो चुका है.