इस वीडियो को दो हफ्ते पहले त्रिशूर मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट नवीन और जानकी ने अपना एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था. जिसे लोगों ने इतना पसंद किया कि ये वीडियो थोड़ी ही देर में काफी वायरल हो गया. वीडियो में दोनों के किए गए डांस की काफी तारीफ की गई थी. लेकिन हाल ही उच्च न्यायालय के अधिवक्ता आर कृष्णराज ने इस वीडियो पर ऐसी टिप्पणी कर दी.जिसके बाद वीडियो विवादों से घिर गया.


वीडियो पर आर कृष्णराज ने की सांप्रदायिक टिप्पणी


दरअसल आर कृष्णराज ने अपने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर एक पोस्ट की और लिखा कि, त्रिशूर मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स जानकी और नवीन का डांस वीडियो जो वायरल हो रहा है. वो बहुत ही गलत है. ये दोनों अलग धर्म के लोग है. इसलिए जानकी के माता-पिता को इस मामले में सावधान हो जाना चाहिए. इसी के साथ उन्होंने निमिशा यानि फातिमा जिसने हिंदू धर्म छोड़कर इस्लाम अपना लिया था उसका जिक्र करते हुए कहा कि, उस मामले को देखते हुए लड़की के मां-बाप को वक्त रहते ही सावधान हो जाना चाहिए. और हम सभी को जानकी के पिता ओमकार और उनकी पत्नी के लिए प्रार्थना करनी चाहिए.



आर कृष्णराज की टिप्पणी से मचा हंगामा


आर कृष्णराज की इस टिप्पणी के बाद मानो सोशल मीडिया पर कमेंट का सैलाब आ गया. हर कोई उनके इस बयान की आलोचना करने लगा. और उनके खिलाफ  #danceisnotjihad और #resisthate के हैश टैग से मुहिम चलाई जाने लगी. कई यूजर्स ने इसके लिए ‘अगर इरादा नफरत करना है, तो विरोध करना होगा’ का नारा भी लिखा. वहीं लोग भी इन छात्रों का पूरा पूरा समर्थन कर रहे हैं.  कई छात्र उनके समर्थन में डांस वीडियो भी बना रहे हैं.



जानकी ने दी सफाई


दूसरी तरफ इस पूरे मामले पर जानकी का कहना है कि ये वीडियो हमने सिर्फ फन के लिए  शूट की थी. क्योंकि हम दोनों को ही ये गाना काफी पसंद था. इसके लिए हमने दो घंटे प्रैक्टिस भी की थी. और कॉलेज की छत पर इसे शूट किया था. मेडिकल कॉलेज का पूरा स्टॉफ वीडियो के बारे में जानता था. किसी को कोई परेशानी नहीं थी.  


https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/know-why-jaya-bachchan-used-to-call-miss-world-aishwarya-as-her-granddaughter-s-nurse-1900046/amp


https://www.abplive.com/entertainment/kareena-kapoor-khan-wanted-to-do-jab-we-met-2-with-this-actor-know-the-name-of-this-1900068/amp