सस्पेंस और रोमांच से भरपूर हैं ये साइकोलॉजिकल थ्रिलर वेब सीरीज, जिसे देख हिल जाएगा आपका दिमाग
कोरोना काल में ओटीटी प्लेटफॉर्म का और भी ज्यादा विकास हुआ है, जिसके जरिए अपने टाइम के अनुसार अपने पसंदीदा कॉन्टेंट जो देख सकते हैं. ऐसे में इन प्लेटफॉर्म पर रोमांस और सस्पेंस की कई सीरीज हैं.
![सस्पेंस और रोमांच से भरपूर हैं ये साइकोलॉजिकल थ्रिलर वेब सीरीज, जिसे देख हिल जाएगा आपका दिमाग rudra, sacred games, asur, auto shankar, mithya these are the best Phychological Thriller Web Series Available on Ott Platform सस्पेंस और रोमांच से भरपूर हैं ये साइकोलॉजिकल थ्रिलर वेब सीरीज, जिसे देख हिल जाएगा आपका दिमाग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/08/301a57a241fa2bf904013a9b925a0444_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दर्शक फिल्म हो या वेब सीरीज रोमांस और सस्पेंस से भरी चीजों को देखना ज्यादा पसंद करते हैं. दर्शकों को अंत तक बांधे रखने के लिए किसी भी कहानी में सस्पेंस बेहद ही जरूरी होता है. यही वजह है कि लोग इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सीरीज देखना खासा पसंद कर रहे हैं. वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ऐसी वेब सीरीज की भरमार देखने को मिलती है. आज हम आपको ऐसी ही साइकोलॉजिकल थ्रिलर वेबसीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जो सस्पेंस और क्राइम थ्रिलर से भरपूर है.
असुर
मायशॉलोजी और साइकोलॉजी का जबरदस्त कॉम्बिनेशन है असुर वेब सीरीज. इस सीरीज में अरशद वारसी, वरुण सोबती, अनुप्रिया गोयनका, शारिब हाशमी, ऋद्धि डोगरा जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं. इस सीरीज के जरिए असुरों की उत्तपति से लेकर उसके आस्तित्व की कहानी तक को दिखाने की कोशिश की गई है. इस सीरीज के जरिए आध्यात्म और विज्ञान के बीच का संबंध दिखाया गया है. वूट पर उपलब्ध इस सीरीज को लोगों ने खूब पसंद किया.
ऑटो शंकर
तमिलनाडु के रहने वाले सीरीयल किलर गौरीशंकर के कुकृत्यों पर आधारित है ऑटो शंकर. इस सीरीज की कहानी आपको हिलाकर रख देगी. गौरीशंकर एक ऐसा हत्यारा था, जो लड़कियों को पहले किडनैप करता था और फिर उन्हें अपनी हवस का शिकार बनाता था और उशके बाद उन्हें जलाकार मार देता था. बाद में पुलिस ने इस किलर को गिरफ्तार कर लिया था और कोर्ट ने उसे मौत की सजा सुनाई थी.ये सीरीज जी5 पर उपलब्ध है.
सेक्रेड गेम्स
सेक्रेड गेम्स के दो सीजन नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुके हैं. बता दें साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज में सेक्रेड गेम को लोगों ने खूब पसंद किया. पहले सीजन में गायतोंडे की नजर से मुंबई को देखा गया था. तो वहीं दूसरे सीजन में गायतोंडे का पतन होते हुए देखा गया था.
द लास्ट ऑवर
एक सुपरनेचुरल साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है द लास्ट ऑवर. जिसकी कहानी भारत और नेपाल में पाए जाने वाले शामन यानी ओझा के इर्द-गिर्द ही घुमती है. इस सीरीज में रहस्य और रोमांस का भरपूर डोट देखने को मिल रहा है.इस सीरीज को आफ अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
मिथ्या
एक छात्रा औ टीचर के बीच द्वंद की कहानी दिखाई गई है मिथ्या में. इस सीरीज के जरिए भाग्यश्री की बेटी अवंतिका दसानी ने ओटीटी डेब्यू किया है. इस सीरीज की कहानी एक कॉलेज प्रोफेसर और उसकी स्टूडेंट के इर्द-गिर्द घूमती है. हाल ही में रिलीज हुई इस सीरीज को आप जी 5 पर देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- जब ऐश्वर्या राय के पिता ने पुलिस में कर दी थी सलमान खान की कंप्लेंट, कुछ ऐसा था एक्टर का रिएक्शन!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)