रूमी जाफरी ने फिल्म 'चेहरे' में रिया चक्रवर्ती के रोल को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा- जो लोग उनकी वजह से फिल्म देखने जाएंगे वो निराश होंगे
अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म ‘चेहरे’ जल्द रिलीज होने वाली है. फिल्म के डायरेक्टर रूमी जाफरी ने फिल्म में रिया चक्रवर्ती के रोल को कहा है कि वे रिया के रोल से कुछ खास उम्मीदें न लगाएं.
बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की फिल्म ‘चेहरे’ लंबे समय से सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में रिया चक्रवर्ती में नजर आने वाली हैं. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रिया की ये पहली फिल्म होगी जो बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. बताया जा रहा है कि रिया इस फिल्म की शूटिंग खत्म कर चुकी थीं. दर्शक अब फिल्म ‘चेहरे’ के रिलीज होने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.
फिल्म के डायरेक्टर रूमी जाफरी ने फिल्म में रिया चक्रवर्ती के रोल को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि लोग ‘चेहरे’ में रिया के रोल से कुछ खास उम्मीदें न लगाएं, वरना उनके हाथ निराशा लगेगी. उन्होंने बताया कि फिल्म में रिया का रोल ज्यादा नहीं है. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने ये जानकारी दी.
फिल्म में पूरा फोकस अमिताभ-इमरान पर
रूमी ने कहा, "रिया के पास ‘चेहरे’ में करने के लिए कुछ खास नहीं है. वो लोग जो ये सोचकर मेरी फिल्म देखने जाएंगे कि उन्हें रिया दिखाई देंगी तो वो निराश ही होंगे. फिल्म में पूरा फोकस अमिताभ बच्चन और इमरान पर है. उनकी जुगलबंदी ही फिल्म को गंभीर बनाएगी."
इससे पहले रूमी ने की थी रिया की तारीफ
रूमी ने इससे पहले एक इंटरव्यू में रिया चक्रवर्ती की तारीफ की थी. इंटरव्यू के दौरान रूमी ने उन अफवाहों पर जवाब दिया था, जिनमें कहा गया था कि सुशांत के केस में नाम सामने के बाद क्या रिया के रोल को काट दिया गया है?" इसपर डायरेक्टर ने कहा था, "वो फिल्म के बहुत सारे हिस्से में हैं और उन्होंने फिल्म में शानदार काम किया है." बता दें कि इस फिल्म में इमरान हाशमी और अमिताभ बच्चन मुख्य रोल में नजर आएंगे, जबकि फिल्म में रिया चक्रवर्ती, क्रिस्टल डिसूज़ा और अन्नू कपूर भी शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें