देशभर में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. ऐसे में महाराष्ट्र सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन तो दिल्ली सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. अब एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं क्योंकि इससे प्रोड्यूसर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.


कोरोना केस में उछाल को देखते हुए सिनेमाघरों में लोगों की संख्या में कमी कर दी गई है तो कहीं थिएटर बंद ही कर दिए गए हैं. ऐसे में फिल्म निर्माताओं ने रिलीज की डेट भी आगे बढ़ा दी है. फिल्म 'चेहरे' की रिलीज डेट भी आगे बढ़ा दी गई है. पहले ये फिल्म 9 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी.





'चेहरे' में अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी साथ नजर आएंगे. फिल्म के डायरेक्टर रूमी जाफरी ने बॉम्बे टाइम्स, 'सुरक्षा, पहले आती है. ऐसे समय में जब मॉल और सिनेमा जल्दी बंद हो रहे हैं तो फिल्म को रिलीज करने का क्या पॉइंट है? कई राज्यों ने नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. इस केस में आखिरी शो 4 बजे का होगा.'


रूमी ने आगे बताया, 'टीम को टीजर और ट्रेलर का अच्छा रेस्पॉन्स मिला है. लोगों ने मुझे अमिताभ बच्चन की स्क्रीन पर हाजिरी की तारीफ भी की है. हमने शानदार फिल्म बनाई है, तो इसलिए जरूरी है कि हम थोड़ा सब्र रखें. इस पर अंतिम फैसला प्रोड्यूसर ही लेंगे. हमने ये फैसला किया है कि फिल्म रिलीज होगी तो थिएटर में ही होगी.'


ये भी पढ़ें-


Jennifer Winget के हॉट बिकिनी लुक ने इंस्टाग्राम पर मचाया धमाल, देखें तस्वीरें


Bigg Boss फेम आरती सिंह ने सेलिब्रेट किया बर्थडे, भाई कृष्णा अभिषेक भी हुए शरीक