बॉलीवुड स्टार अजय देवगन और अमिताभ बच्चन फिल्म सत्याग्रह के बाद एक बार फिर से फिल्म 'रनवे 34' में एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे. इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. मेकर्स पहले ही इस फिल्म की रिलीज की तारीख और मोशन पोस्टर जारी कर चुके हैं. अब फिल्म का धमाकेदार टीजर भी रिलीज हो चुका है.
जी हां, आज यानी 15 मार्च को फिल्म 'रनवे 34' का टीजर मेकर्स ने जारी कर दिया है. इस टीजर को देखने के बाद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए हैं. टीजर में अजय देवगन को पायलट बनकर 35 हजार फीट ऊंची उड़ान भरते हुए दिखाया गया है. टीजर में आप देख सकते हैं कि घने काले बादलों और कड़कती बिजलियों के बीच प्लेन में बैठे अजय अपने मिशन को अंजाम देने की पुरजोर कोशिश में दिख रहे हैं. वह किसी इंफॉरमेशन की तलाश में नजर आ रहे हैं.
उनके साथ रकुल प्रीत सिंह भी इंटेस रोल में दिख रही हैं. इस दौरान रौबदार अंदाज में अमिताभ बच्चन की भी झलक दिखाई पड़ी है, जो 'लॉ ऑफ ग्रैविटी' का मतलब बताते हुए कहते हैं 'जो चीज जितनी ही तेजी से उपर जाती है, उसी तेजी से नीचे भी आ जाती है'. बता दें कि, फिल्म में अमिताभ बच्चन एक सरकारी अधिकारी की भूमिका निभाते दिखेंगे तो वहीं अजय देवगन पायलट के रोल में होंगे.
फिल्म में इन स्टार्स के अलावा बोमन ईरानी, आकांक्षा सिंह, कैरी मिनाटी और अंगीरा धर भी अहम भूमिकाओं में होंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है. फिल्म को कथित तौर पर 2015 की एक असल घटना के इर्द-गिर्द फिल्माया गया है. मेकर्स ने टीजर के जरिए बताया है कि फिल्म का ट्रेलर 21 मार्च को आएगा. वहीं यह फिल्म 29 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें- Anushka Sharma : अनुष्का शर्मा का नया हेयर लुक, हमशकल जूलिया मिशेल का आया शानदार कमेंट