Nach baliye 10 में हिस्सा लेने की खबरों पर Rupali Ganguly ने तोड़ी चुप्पी, पति को लेकर कही ये बात
स्टार प्लस आने वाला शो अनुपमा इन दिनों दर्शकों का पसंदीदा शो बना हुआ. शो की मेन लीड रुपाली को लेकर खबरें आ रही थी कि वो नच बलिए में हिस्सा लेने वाली है.इसपर अब रुपाली ने एक बड़ा बयान दिया है.

स्टार प्लस का शो अनुपमा टीआरपी लिस्ट में नंबर वन पर बना हुआ. इस शो वैसे तो दर्शक सभी को पसंद कर रहे हैं लेकिन शो में अनुपमा बनी रुपाली गांगुली का किरदार सभी को कुछ ज्यादा ही पसंद आ रहा है. वहीं कई दिनों खबरें सामने आ रही थी कि रुपाली बहुत जल्द अपने पति के साथ डांस रिएलिटी शो नच बलिए में नजर आने वाली है. इन खबरों पर अब रुपाली ने चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा बयान दिया है.
रुपाली गांगुली नहीं होंगी नच बलिए का हिस्सा
रुपाली ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि, ये खबर बिल्कुव अफवाह है. मैं ऐसा कुछ नहीं करने जा रही. उन्होंने कहा कि चारों तरफ मेरे और अश्विन के नच बलिए 10 में हिस्सा लेने की बात हो रही है. लेकिन ये सच नहीं है. मैं इस शो में हिस्सा नहीं ले सकती, क्योंकि अश्विन कभी भी मेरे साथ ऑन स्क्रीन नहीं आएंगे. और ऐसे में हमारा साथ में डांस करना तो नामुमकिन है. वो तो मेरे शो अनुपमा से ही काफी खुश है.
View this post on Instagram
जल्द टीवी पर दस्तक देगा नच बलिए 10
बता दें कि सलमान खान के द्वारा प्रोड्यूस किए जाना वाला डांस रिएलिटी शो नच बलिए 10 बहुत जल्द टीवी पर आने वाला है. ये शो 10 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. शो के पहले सीजन के विजेता सचिन पिलगांवकर और सुप्रिया बने थे. और बात करें आखिरी सीजन की तो इसे कई टीवी रिएलिटी शो जीत चुके प्रिंस नरुला ने अपनी पत्नी युविका चौधरी के साथ जीता था. वहीं अब दर्शक ये जानने के लिए बेकरार है कि इस बार शो में कौन-कौन हिस्सा लेने वाला है.
ये भी पढे़ं-
RRR Movie: सीता बनकर आपका दिल जीतने आईं Alia Bhatt, दमदार है RRR फिल्म में उनका First Look, देखें
बर्थडे पर Alia Bhatt ने दिखाई 'सीता' लुक की पहली झलक, RRR फिल्म के लिए फैंस हुए क्रेजी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

