Anupamaa Fame Rupali Ganguly Pink Lehenga Cost: स्टार प्लस (Star Plus) के शो अनुपमा फेम रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) की गिनती टीवी की उन एक्ट्रेस में होती है जिन्हें इंडियन लुक कैरी करना बहुत ही ज्यादा पसंद है. रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly Show) अपने शो अनुपमा (Anupamaa) में भी एक से बढ़कर एक साड़ी पहने हुए नजर आती हैं. हालांकि असल जिंदगी में रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश हैं. अपने कपड़ों पर रुपाली (Rupali Dress) पानी की तरह पैसा बहाती हैं. कुछ समय पहले रुपाली (Rupali Ganguly Instagram) ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं जिसमें वो पिंक कलर का लहंगा पहने हुए नजर आई थीं. इस पिंक कलर के लहंगे के संग एक्ट्रेस ने खूबसूरत सा नथ भी कैरी किया था. इतना ही नहीं बल्कि रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly Jewellery) ने हाथ में जो ज्वेलरी पहनी थी वो भी शानदार थी.


वैसे रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के इस लहंगे को आप भी खरीद सकती हैं लेकिन उसे खरीदने के लिए आपको अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी. ऑनलाइन धड़ल्ले से रुपाली गांगुली का ये लहंगा बिक रहा है. लहंगे की कीमत को जान आपके होश उड़ जाएंगे. रुपाली गांगुली ने जो खूबसूरत लहंगा पहना है वो शीला सुतार (Sheela Suthar) का डिजाइनर कलेक्शन है. रुपाली गांगुली का ये लहंगा चंदेरी सिल्क के कपड़े से बना है जिस पर गोल्डन एंब्रॉयडरी की गई है. लहंगे के संग खूबसूरत सा दुपट्टा भी है जिसे हाथ से बुना गया है. दुपट्टे पर गोल्डन रंग का बॉर्डर है.






ये भी पढ़ें: Vicky Kaushal Katirna Kaif Reception: आ गई विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की रिसेप्शन डेट, शाही शादी के बाद इस होटल में होगा ग्रैंड रिसेप्शन!


रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के इस लहंगे की कीमत है 22,000 रुपये है तो ये कहना गलत नहीं होगा की रुपाली का ये लहंगा करीब 4 ग्राम सोने की कीमत में आएगा. रुपाली गांगुली के इस लहंगे की कीमत जानने के बाद ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि टीवी की ये हसीना पानी की तरह अपने कपड़ों पर पैसा बहाती हैं. रुपाली गांगुली की इन तस्वीरों को फैंस ने खूब पसंद किया था. फैंस के लिए रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly Photo) की तस्वीरों से नजरें हटा पाना मुश्किल हो गया था.






ये भी पढ़ें: Saif Ali Khan Amrita Singh: जब तलाक के सालों बाद अमृता सिंह से मिले थे सैफ अली खान, जानिए मुलाकात के दौरान क्या हुआ?


रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly Show Anupamaa) के शो अनुपमा में इन दिनों हाई वोल्डेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. अपने शो को लेकर रुपाली खूब सुर्खियां बटोरती हैं. शो में एक्ट्रेस की एक्टिंग को खूब पसंद किया जाता है. इतना ही नहीं बल्कि अनुपमा स्टार प्लस का ऐसा शो बन चुका है जो हमेशा टीआपी लिस्ट में टॉप पर रहता है.


ये भी पढ़ें: Watch: Ranbir Kapoor Alia Bhatt Wedding Question- आलिया से शादी कब करोगे? रणबीर ने ये ‘ब्रह्मास्त्र’ सवाल जब पूछा सीधा आलिया से तो शर्म से लाल हुईं एक्ट्रेस