स्पेस में शूट होने वाली पहली फिल्म होगी The Challenge, रशियन क्रू इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन हुआ रवाना, 12 दिन चलेगी शूटिंग
रूस के डायरेक्टर क्लिम शिपेंको (Klim Shipenko) ने ये कमाल कर दिखाया है. वह अपनी आनेवाली फिल्म द चैलेंज (The Challenge) की शूटिंग के लिए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचने वाले हैं.
अब तक हमने स्पेस पर आधारित कई फ़िल्में देखी हैं लेकिन स्पेस में फिल्म शूट होने की बात केवल सपना ही थी. अब ये सपना हकीकत में बदल गया है क्योंकि रूस के डायरेक्टर क्लिम शिपेंको (Klim Shipenko) ने ये कमाल कर दिखाया है. वह अपनी आनेवाली फिल्म द चैलेंज (The Challenge) की शूटिंग के लिए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचने वाले हैं. उनके साथ रुसी अभिनेत्री यूलिया पेरसिल्ड (Yulia Peresild) और अंतरिक्ष यात्री एंटोन श्काप्लेरोव भी शूटिंग करने के लिए स्पेस स्टेशन के लिए रवाना हुए हैं.
The Soyuz MS-19 rocket with three Russian crewmates aboard launched at 4:55am ET today to the station under clear blues skies in Kazakhstan. More... https://t.co/DIpFPGawCs pic.twitter.com/gcbnXzgrHf
— International Space Station (@Space_Station) October 5, 2021
इन तीनों ने भारतीय समयानुसार दोपहर 2:25 बजे कजाखस्तान के बैकोनूर कोस्मोड्रोम से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की उड़ान भरी और फिर कुछ घंटों बाद सफलतापूर्वक स्पेस स्टेशन पहुंच गए. आपको बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग 12 दिनों तक स्पेस में की जाएगी. स्पेस में शूटिंग से संबंधित ट्रेनिंग फिल्म की टीम को दी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की टीम इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में तकरीबन 40 मिनट तक के सीक्वेंस की शूटिंग करेगी. फिल्म की कहानी एक महिला डॉक्टर की है जो कि एक अंतरिक्ष यात्री की जान बचाने के लिए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन जाती है और उसे सही सलामत पृथ्वी पर लाने की कोशिश में अपनी जान भी खतरे में डाल देती है.
The #SoyuzMS19 spacecraft successfully reaches orbit 🚀
— РОСКОСМОС (@roscosmos) October 5, 2021
Cosmonaut @Anton_Astrey and spaceflight participants Yulia Peresild and Klim Shipenko are on their way to the International Space Station! The docking will take place in 3 hours - at 12:12 UTC. pic.twitter.com/viEeHHVovH
पहली बार किसी फिल्म की शूटिंग स्पेस में की जा रही है इसलिए सिनेमा प्रेमी इस बात से खासे खुश हैं. ऐसा साहसिक कदम उठाने के लिए रूस की काफी तारीफ भी हो रही है. पहले खबरें थीं कि अमेरिकन एक्टर टॉम क्रूज़ अपनी अगली फिल्म की शूटिंग इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में करेंगे लेकिन उनसे पहले रूस ने इसमें बाज़ी मार ली और अमेरिका को पीछे छोड़ दिया.
ये भी पढ़ें:
बेहद आलिशान है Aishwarya Rai और Abhishek Bachchan का घर 'जलसा', देखें Inside तस्वीरें