अब तक हमने स्पेस पर आधारित कई फ़िल्में देखी हैं लेकिन स्पेस में फिल्म शूट होने की बात केवल सपना ही थी. अब ये सपना हकीकत में बदल गया है क्योंकि रूस के डायरेक्टर क्लिम शिपेंको (Klim Shipenko) ने ये कमाल कर दिखाया है. वह अपनी आनेवाली फिल्म द चैलेंज (The Challenge) की शूटिंग के लिए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचने वाले हैं. उनके साथ रुसी अभिनेत्री यूलिया पेरसिल्ड (Yulia Peresild) और अंतरिक्ष यात्री एंटोन श्काप्लेरोव भी शूटिंग करने के लिए स्पेस स्टेशन के लिए रवाना हुए हैं.


 






इन तीनों ने भारतीय समयानुसार दोपहर 2:25 बजे कजाखस्तान के बैकोनूर कोस्मोड्रोम से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की उड़ान भरी और फिर कुछ घंटों बाद सफलतापूर्वक स्पेस स्टेशन पहुंच गए. आपको बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग 12 दिनों तक स्पेस में की जाएगी. स्पेस में शूटिंग से संबंधित ट्रेनिंग फिल्म की टीम को दी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की टीम इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में तकरीबन 40 मिनट तक के सीक्वेंस की शूटिंग करेगी. फिल्म की कहानी एक महिला डॉक्टर की है जो कि एक अंतरिक्ष यात्री की जान बचाने के लिए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन जाती है और उसे सही सलामत पृथ्वी पर लाने की कोशिश में अपनी जान भी खतरे में डाल देती है.


 






पहली बार किसी फिल्म की शूटिंग स्पेस में की जा रही है इसलिए सिनेमा प्रेमी इस बात से खासे खुश हैं. ऐसा साहसिक कदम उठाने के लिए रूस की काफी तारीफ भी हो रही है. पहले खबरें थीं कि अमेरिकन एक्टर टॉम क्रूज़ अपनी अगली फिल्म की शूटिंग इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में करेंगे लेकिन उनसे पहले रूस ने इसमें बाज़ी मार ली और अमेरिका को पीछे छोड़ दिया.  


ये भी पढ़ें:


बेहद आलिशान है Aishwarya Rai और Abhishek Bachchan का घर 'जलसा', देखें Inside तस्वीरें


जब Rekha ने Amitabh Bachchan की बहू Aishwarya Rai को खत लिखकर कही थी दिल की बात, ‘बहुत सारा प्यार, तुम्हारी रेखा मां’