पाकिस्तानी हीरोइन सबा बुखारी का बड़ा खुलासा- फिल्म मेकर ने रोल देने के बदले साथ सोने के लिए कहा
पाकिस्तानी टीवी एक्ट्रेस सबा बुखारी ने मेकर्स पर कास्टिंग काउच का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अच्छा रोल और पैसे देने के नाम पर मेकर्स ने उन्हें साथ सोने के लिए कहा. इसके अलावा उन्होंने अपनी इंस्टा पोस्ट के जरिए भी इसका खुलासा किया है.

बॉलीवुड हो या हॉलीवुड या फिर दुनिया की कोई भी फिल्म इंडस्ट्री, यहां कि महिला अदाकाराओं ने अक्सर कास्टिंग काउच का खुलासा किया है. उन्होंने एक्ट्रेसेज के साथ हो रहे यौन शोष की कहानी को अक्सर बयां किया है. ये घटनाएं साबित करती हैं कि हमारे सामने मॉडर्न और सशक्त किरदार निभाने वाली एक्ट्रेसेज अक्सर फिल्ममेकर्स, प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर की कास्टिंग काउच का शिकार होती हैं.
पूरी दुनिया की सिनेमा इंडस्ट्री में ऐसा हमेशा से होता आया है. लेकिन अब ऐसा एक मामला पाकिस्तन से आया है. पाकिस्तान की पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस सबा बुखारी का कहना है कि वह कास्टिंग काउच कर चुकी हैं. वह सीरियल 'दिल ना उम्मीद ही सही' से अपना नाम कमा चुकी हैं. उन्होंने हाल में बीबीसी उर्दू को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें रोल ऑफर करने के बदले साथ सोने के लिए कहा गया.
साथ सोने के बदले अच्छा किरदार और पैसा
सबा बुखारी ने इंटरव्यू में कहा,"मुझे एक सीरियल में रोल देने के बाद मेकर्स का कॉल आया. उन्होंने मुझसे कहा कि रोल तो आपका हो गया है. हम आपको इसके अच्छे पैमेंट भी देंगे लेकिन इसके बदले में आपको कुछ देना होगा. मुझे लगा कि उन्हें बदले में पैसे चाहिए तो मैंने कहा कि हां, अगर आपको पैसा चाहिए तो आप मुझे पैमेंट मत करिए."
View this post on Instagram
कास्टिंग काउच का खुलासा
सबा ने आगे कहा,"लेकिन उन्होंने ऐसा करने से मना किया.... फिर उन्होंने मुझसे अपने साथ सोने के लिए कहा. ये सुनकर मेरे पैरों से जमीन खिसक गई थी और मैंने तुरंत कॉल कट कर दिया." इससे पगले उन्होंने अपनी एक खूबसूरत तस्वीर के साथ कास्टिंग काउच का खुलासा किया था. और एक शख्स से हुई बात को इसके कैप्शन में विस्तार से लिखा था.
यहां देखिए सबा बुखारी की इंस्टाग्राम पोस्ट-
View this post on Instagram
सबा बुखारी ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा,"उन्होंने मुझसे कहा,'तुम मैं इतन कॉन्फिडेंस तो है नहीं कि तुम मीडिया में आगे जा सको. मसला ये है तुम अच्छी लड़की हो और इस फील्ड में अच्छी लड़कियां चलती नहीं है. ऐसा कैसे हो सकता है कि तुम पर किसी ने अटेंम्प्ट नहीं किया हो. हम तुम्बें काम क्यों दें और पैसे भी दे जबकि यहां लड़कियां काम के लिए सोने को भी तैयार हैं."
ये भी पढ़ें-
The Kapil Sharma Show: जब सपना ने मसाज के लिए बनाई कमांडो टीम, Tiger Shroff को दिया बागी मसाज का ऑफर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

