सबा पटौदी ने इब्राहिम-सैफ की फोटो पोस्ट कर दिया हिंट, यूज़र्स ने पूछा- करीना बेटे को जन्म देंगी क्या?
ज्वैलरी डिजाइनर सबा पटौदी ने सैफ अली खान और इब्राहिम अली खान की अनसीन तस्वीरें शेयर की और फैंस से पहचानने के लिए कहा. फैंस ने भी सबा की इस पोस्ट पर रुचि दिखाई. फैंस कमेंट में लिखा सैफ अली खान और इब्राहिम अली खान का नाम लिखा.
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर को देखकर आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी. इस फोटो को सैफ अली खान की बहन सबा पटौदी ने शेयर किया है. इस फोटो में सैफ अली खान अपने बेटे इब्राहिम अली खान के साथ हैं. यह एक अनसीन फोटो हैं.
इसमें सैफ काफी यंग दिख रहे हैं जबकि इब्राहिम बहुत छोटे हैं. इब्राहिम पापा सैफ की गोद में बैठे हुए हैं. फोटो के लिए पोज देते हुए मुस्कान दोनों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिल रही है. इब्राहिम अली खान और सारा अली खान दोनों सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता सिंह बच्चे हैं. सैफ अब करीना कपूर के साथ हैं और करीना की दूसरी बार मां बनने वाली हैं.
यहां देखिए इब्राहिम का अनसीन फोटो-
फैंस से पूछा सवालView this post on Instagram
सबा अली पटौदी मंगलवार को पहले एक बच्चे की तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने फैंस से पूछा कि क्या कोई बता सकता है... ये लड़का कौन है? उन्होंने फैंस से कमेंट में अपना जवाब देने के लिए कहा. कई लोगों ने इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए बताया कि ये तस्वीर सैफ अली खान की है और कुछ ने बताया कि ये इब्राहिम अली खान है. लेकिन इतने जवाब से लोग कन्फ्यूज हो गए.
यहां देखिए सैफ और इब्राहिम का अनसीन फोटो-
यंग दिख रहे हैं सैफ अली खानView this post on Instagram
इसके बाद सबा ने एक और तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में सैफ अली खान काफी यंग दिख रहे हैं और इब्राहिम अली खान बच्चे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने सबा अली पटौदी ने लिखा कि ये रहा हिंट. इस हिंट से साफ हो गया कि ये तस्वीर इब्राहिम अली खान की है. दोनों ही तस्वीर में इब्राहिम ने एक जैसी शर्ट पहनी हुई है.
ये भी पढ़ें-
Superhit Filmy Scene: जब राजपाल यादव को मिला ऐसा टिकाऊ खाना, चपाती काटने के लिए मांगनी पड़ी थी आरी
जब सबके सामने Ranveer Singh की फट गई थी पैंट तो Deepika Padukone ने ऐसी की थी मदद