एक्सप्लोरर
पटौदी खानदान के ये तीन चिराग लंबे वक्त बाद एक तस्वीर में आए नजर, जानिए क्रॉप हुई इस तस्वीर का क्या है राज
पहली दफा देखने को मिला है, कि तीनों एक ही पिक्चर में साथ नजर आए हों. जी हां इनके लिए भी यह बहुत बड़ा टास्क था.
![पटौदी खानदान के ये तीन चिराग लंबे वक्त बाद एक तस्वीर में आए नजर, जानिए क्रॉप हुई इस तस्वीर का क्या है राज saba pataudi shares unseen pictures of royal family siblings saif ali khan soha ali khan पटौदी खानदान के ये तीन चिराग लंबे वक्त बाद एक तस्वीर में आए नजर, जानिए क्रॉप हुई इस तस्वीर का क्या है राज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/04/fcf3bde97fc6838021992433b7453ce8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सैफ अली खान, सोहा अली खान, सबा पटौदी
सैफ अली खान (Saif Ali Khan), सोहा अली खान (Soha Ali Khan) और सबा पटौदी (Saba Pataudi) आज भी एक दूसरे के साथ मस्ती मजाक करते और एक दूसरे पर ढेर सारा प्यार लुटाते दिखाई देते हैं. इन भाई-बहनों का बॉन्ड काफी मजबूत और दमदार है. अक्सर यह तीनो भाई बहन अपने परिवार की खूबसूरत और खुशनुमा तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं. लेकिन यह पहली दफा देखने को मिला है, कि तीनों एक ही पिक्चर में साथ नजर आए हों. जी हां इनके लिए भी यह बहुत बड़ा टास्क था. साथ में इन तीनों भाई बहनों की तस्वीरें आपने बहुत ही कम देखी होंगी. लेकिन हाल ही में सबा ने अपने फैंस को इन खूबसूरत तस्वीरों के साथ तोहफा दिया है. बेटे जेह अली खान के जन्मदिन पर क्लिक की गई पटौदी खानदान के तीन खूबसूरत भाई बहन की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही है.
सबा पटौदी ने सैफ और सोहा के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि - हैप्पी सिबलिंग्स, एक अच्छी पिक्चर क्लिक करना वह भी बच्चे की बर्थडे पार्टी में यह बहुत बड़ा टास्क है. लोगों को क्रॉप कर ये तस्वीर हमने ली है. मोमेंट्स मेमोरेबल... यानी इन यादगार लम्हों की यादों को सजाए सबा बेहद खुश हैं. इन तस्वीरों में सबा, सोहा और सैफ अली खान के चेहरे की मुस्कुराहट दर्शकों को भी मुस्कुराने की एक वजह से रही है.
View this post on Instagram
सैफ अली खान और करीना कपूर खान ने अपने लाडले बेटे जेह अली खान का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया था. नन्हे जेह की पार्टी में पटौदी खानदान का हर सदस्य देखने को मिला था. सबा पटौदी अक्सर अपने परिवार की खुशनुमा तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. जब भी आपको पटौदी खानदान की फैमिली एलबम देखनी हो तो आप सबा का इंस्टा प्रोफाइल चेक कर सकते हैं. सबा की प्रोफाइल में आपको नन्हे जेह लेकर नन्हे सैफ तक की खूबसूरत तस्वीर देखने को मिलेंगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c2a1defcd57486ffa5a58595bc83dca3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion