Web Series On OTT: बच्चों के सामने भूल कर भी ना देखें Netflix की ये वेब सीरीज, पड़ सकता है बुरा असर !
Netflix: ओटीटी (OTT) कोरोना महामारी के दौरान दर्शकों के एंटरटेनमेंट का एक नया जरिया बन चुकी है. ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर आप अपनी सुविधा के अनुसार अपने पसंदीदा कंटेंट कभी भी देख सकते हैं.
Netflix Web Series: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की वजह से ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) का काफी विस्तार देखने को मिला है. ओटीटी (Ott) पर स्ट्रीम होने वाली फिल्मों (Movies) और वेब सीरीज (Web Series) को आप अपने कंफर्ट के अनुसार कभी भी देख सकते हैं. इतना ही नहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) का एक फायदा ये भी है कि आप अपने पसंद के जॉनर का कंटेंट कहीं भी और कभी भी देख सकते हैं. खासतौर पर उस कंटेंट को जो आप बड़े पर्दे या फिर थियेटर पर देखने से हिचकिचाते हैं. अपने कंफर्ट जोन के अनुसार आप ओटीटी पर उसे देख सकते हैं. ऐसे में आज हम उन वेब सीरीज (Web Series) की लिस्ट आपके सामने पेश करने जा रहे हैं जो आप अपने बच्चों के सामने तो कभी नहीं देख सकते. इतना ही नहीं बल्कि इन वेब सीरीज (Web Series) के इरॉटिक कंटेंट पर काफी बवाल भी हो चुका है.
सेक्रेड गेम्स (Sacred Games)
नेटफ्लिक्स की पहली इंडियन ओरिजनल वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स को माना जाता है. इस वेब सीरीज को अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी ने बनाई. जो अपने इरॉटिक कंटेंट से लेकर कहानी तक को लेकर काफी विवादों में रही. सीरीज में दिखाए गए हिंसा वाले सीन और न्यूड सीन पर काफी बवाल हुआ. इतना ही नहीं बल्कि सीरीज में जो पॉलिटिकल बैकग्राउंड दिखाया गया उस पर भी काफी सियासत की गई.
दिल्ली क्राइम ( Delhi Crime)
ये वेब सीरीज साल 2012 में दिल्ली में हुए निर्भया गैंगरेप पर बेस्ड है. जिसे लेकर जमकर विवाद हुआ और मामला इतना बढ़ गया कि कोर्ट तक जाना पड़ा. जब ये सीरीज रिलीज हुई तो दिल्ली के वसंत विहार थाने के एसएचओ ने दावा करते हुए कहा कि उन पर आधारित जो कैरेक्टर दिखाया गया है उसे बहुत ज्यादा आलसी और गैर जिम्मेदाराना दिखाने की कोशिश की गई है.
वाइल्ड-वाइल्ड कंट्री ( Wild Wild Country)
वाइल्ड वाइल्ड कंट्री आध्यात्मिक गुरु रजनीश (ओशो) पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री है जो काफी विवादों में रही थी. इतना ही नहीं बल्कि इस सीरीज के खिलाफ ओशो इंटरनेशनल फाउंडेशन ने तो खुल्लम-खुल्ला मोर्चा भी खोल दिया था. उन्होंने ये दावा किया कि ओशो जिस वक्त अंमेरिका में ते उनके आश्रम में जो घटना घटी उसे बहुत ही ज्यादा गलत तरीके से सीरीज में दिखाया गया है.
365 डेज (365 Days)
365 डेज ब्लैंका लिपिंस्का के उपन्यास पर आधारित हैं. इसे लेकर भी काफी विवाद हुआ. खास तौर पर इस सीरीज में दिखाए गए इंटीमेट सीन की जमकर आलोचना हुई थी.
इनस्टायबल (Instiable)
इनस्टायबल नेटफ्लिक्स की कॉमेडी सीरीज है जिसे लेकर काफी विवाद भी हो चुका है. कई जगह तो इसके खिलाफ प्रदर्शन भी किए गए. इस सीरीज पर आरोप लगाया गया कि इसके जरिए बॉडी शेमिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है और महिलाओं को गलत तरीके से चित्रित किया गया है.
बॉम्बे बेगम्स (Bombay Begums)
ये वेब सीरीज मुंबई में रहने वाली पांच अलग-अलग महिलाओं के जीवन पर आधारित है. जो पुरुष-प्रधान समाजिक मानसिकता से हटकर नया रास्ता तलाशने की कोशिश करती हैं. इसमें प्यार, दर्द, इंटीमेसी सब कुछ एक साथ देखने को मिला था. एक वर्ग ने इस सीरीज की भी खूब आलोचना की थी.
ओटीटी पर काफी सारे कॉन्टेंट ऐसे उपलब्ध हैं जो आप अपने कंफर्ट जोन के हिसाब से कभी भी देख सकते हैं और उसका भरपूर आनंद ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- Good News: Gurmeet Choudhary Debina Bonnerjee जल्द बनने जा रहे हैं माता-पिता, बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं एक्ट्रेस