एक्सप्लोरर
शादीशुदा Chetan Anand से प्यार करती थीं Priya Rajvansh, उनके बेटों ने कर दी थी एक्ट्रेस की हत्या
प्रिया राजवंश(Priya Rajvansh) को देव आनंद (Dev Anand) के बड़े भाई चेतन आनंद(Chetan Anand) ने फिल्म ‘हकीकत’ से 1964 में, बॉलीवुड में पहला ब्रेक दिया था. बता दें कि चेतन खुद जाने-माने एक्टर, डायरेक्टर, राइटर और प्रोड्यूसर थे.
![शादीशुदा Chetan Anand से प्यार करती थीं Priya Rajvansh, उनके बेटों ने कर दी थी एक्ट्रेस की हत्या sad story of bollywood actress priya rajvansh शादीशुदा Chetan Anand से प्यार करती थीं Priya Rajvansh, उनके बेटों ने कर दी थी एक्ट्रेस की हत्या](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/31212507/eb9ac0a7-7692-4be3-8ba2-4662701ca3d7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कभी कभी किसी की ज़िन्दगी की शुरुआत बेहद शानदार होती है लेकिन अंत बेहद दुखद होता है, ऐसा ही कुछ वेटरन एक्ट्रेस प्रिया राजवंश के साथ हुआ था. प्रिया राजवंश(Priya Rajvansh) को देव आनंद (Dev Anand) के बड़े भाई चेतन आनंद(Chetan Anand) ने फिल्म ‘हकीकत’ से 1964 में, बॉलीवुड में पहला ब्रेक दिया था. बता दें कि चेतन खुद जाने-माने एक्टर, डायरेक्टर, राइटर और प्रोड्यूसर थे.
अपने 20 साल के करियर में प्रिया ने महज 7 से 8 फिल्मों में काम किया था और यह सभी फ़िल्में चेतन आनंद की ही थीं. ख़बरों की मानें तो चेतन आनंद और प्रिया राजवंश एक दूसरे को बेहद पसंद करते थे. हालांकि, चेतन खुद शादीशुदा थे और उनके दो बेटे थे, लेकिन कहते हैं कि प्रिया से मिलने से पहले ही वह अपने परिवार से दूर रह रहे थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चेतन के दोनों बेटे उनके ही साथ बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम करते थे और प्रिया राजवंश से बेहद चिढ़ते थे. सन 1997 में चेतन आनंद की डेथ हो गई थी, जिसके बाद जब उनकी वसीयत पढ़ी गई तो मालूम चला कि उन्होंने अपनी आधी से ज्यादा संपत्ति प्रिया राजवंश के नाम की हुई है. कहते हैं यह बात कुछ लोगों को बेहद नागवार गुजरी और बदले की आग में उन्होंने प्रिया राजवंश का मर्डर कर दिया था. आपको बता दें कि फिलहाल प्रिया राजवंश की हत्या का केस कोर्ट में चल रहा है.
![शादीशुदा Chetan Anand से प्यार करती थीं Priya Rajvansh, उनके बेटों ने कर दी थी एक्ट्रेस की हत्या](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/31212536/f4db255f-291c-4a5c-86ff-a17d474dc9c1.jpg)
![शादीशुदा Chetan Anand से प्यार करती थीं Priya Rajvansh, उनके बेटों ने कर दी थी एक्ट्रेस की हत्या](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/31212607/c2071bab-cdc7-4d9d-95dc-3c8ea722544c.jpg)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)