SAG Awards 2024 में ओपेनहाइमर की धूम, किलियन मर्फी-रॉबर्ट डाउनी जूनियर को मिला अवॉर्ड, देखें विनर्स की फुल लिस्ट
SAG Awards 2024 Winners List: स्क्रीन गिल्ड अवॉर्ड्स 2024 में एक्टर किलियन मर्फी ने इस बार भी बाजी मार ली है. उन्हें बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है.
![SAG Awards 2024 में ओपेनहाइमर की धूम, किलियन मर्फी-रॉबर्ट डाउनी जूनियर को मिला अवॉर्ड, देखें विनर्स की फुल लिस्ट SAG Awards 2024 Winners Complete List Oppenheimer Cillian Murphy 30th Screen Actors Guild Awards Winners List SAG Awards 2024 में ओपेनहाइमर की धूम, किलियन मर्फी-रॉबर्ट डाउनी जूनियर को मिला अवॉर्ड, देखें विनर्स की फुल लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/25/fc28a3b28a569a42d24497a8410b82ef1708839661244587_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
SAG Awards 2024: 30वें स्क्रीन गिल्ड अवॉर्ड्स की अनाउंसमेंट हो गई है. ओपेनहाइमर ने इस बार भी बाजी मार ली है. फिल्म के एक्टर्स को कई कैटेगरी में अवॉर्ड्स मिले हैं. किलियन मर्फी को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है. आइए जानते हैं किस एक्टर को किस कैटेगरी में अवॉर्ड मिला है.
SAG लाइफ अचीवमेंट अवॉर्ड- बारबरा स्ट्रेसैंड.
मोशन पिक्चर कैटेगरी
बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड किलियन मर्फी को मिला है. उन्हें फिल्म ओपेनहाइमर के लिए ये अवॉर्ड मिला है. वहीं फीमेल लीड एक्ट्रेस का अवॉर्ड लिली ग्लैडस्टोन को किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून के लिए मिला है.
मेल सपोर्टिंग रोल का अवॉर्ड रॉबर्ट डाउनी जूनियर को फिल्म ओपेनहाइमर के लिए मिला है. फीमेल सोपोर्टिंग रोल के लिए Da’Vine Joy Randolph को द होल्डओवर्स के लिए मिला है. कास्ट की परफॉर्मेंस के हिसाब से फिल्म ओपेनहाइमर को अवॉर्ड मिला है. फिल्म ओपेनहाइमर रिलीज के बाद से ही दुनिया में छाई हुई है. फिल्म को बाफ्टा में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला. फिल्म को क्रिस्टोफर नोलन ने बनाया है. भारत में भी फिल्म को पसंद किया गया.
View this post on Instagram
टेलीविजन कैटेगरी
टेलीविजन मूवी या लिमिटेड सीरीज में फीमेल एक्टर- एली वोंग (Beef)
मेल एक्टर- स्टीवन युन (Beef)
ड्रामा सीरीज में मेल एक्टर का अवॉर्ड Pedro Pascal को द लास्ट अस के लिए मिला है. ड्रामा सीरीज में फीमेल एक्ट्रेस का अवॉर्ड एलिजाबेथ देबिकी को द क्राउन के लिए मिला है.
कॉमेडी सीरीज में बेस्ट फीमेल एक्ट्रेस का अवॉर्ड- आयो एडेबिरी (द बियर) को मिला है और मेल एक्टर का अवॉर्ड- जेरेमी एलन व्हाइट (द बियर) को मिला है.
बेस्ट ड्रामा सीरीज का अवॉर्ड सक्सेशन को मिला है. वहीं कॉमेडी सीरीज का अवॉर्ड The Bear को मिला है.
Stunt Ensemble Honours
बेस्ट पिक्चर- मिशन इम्पॉसिबल
टीवी सीरीज- द लास्ट ऑफ अस
ये भी पढ़ें- Pics: तृप्ति डिमरी ने फैमिली संग मनाया अपना 30वां बर्थडे, मिला ये खास तोहफा, वायरल हुईं सेलिब्रेशन की तस्वीरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)