‘कसौटी जिंदगी की 2’ इस एक्टर के बाद साहिल आनंद ने छोड़ा शो , एकता कपूर को एक फिर ज़ोर का झटका
एकता कपूर का शो ‘कसौटी जिंदगी’ में अनुपम सेनगुप्ता का किरदार निभाने वाले साहिल आनंद भी शो छोड़ने का फैसला ले लिया है.
![‘कसौटी जिंदगी की 2’ इस एक्टर के बाद साहिल आनंद ने छोड़ा शो , एकता कपूर को एक फिर ज़ोर का झटका Sahil Anand left the show after this 'Ksauti Zindagi' actor, Ekta Kapoor's shock again ‘कसौटी जिंदगी की 2’ इस एक्टर के बाद साहिल आनंद ने छोड़ा शो , एकता कपूर को एक फिर ज़ोर का झटका](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/15035124/Ekta.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लॉकडाउन के बाद कसौटी जिंदगी की सीरीयल एक बार फिर शुरू हुआ. अब टेलीविजन इंडस्ट्री वापस पटरी पर लौटने की कोशिश में लगी हुई है. कई सीरियलों की शूटिंग शुरू हो चुकी है या होने वाली है, वहीं एकता कपूर का शो 'कसौटी जिंदगी के 2' की शूटिंग पिछले ही दिनों शुरू हुई थी. पहले सीरीयल में अनुराग बासु का रोल कर रहे पार्थ समथान को कोरोना हो गया और उसके बाद उन्होंने शो को अलविदा कहने का फैसला कर लिया था और अब सूत्रों के अनुसार अनुपम का रोल करने वाले साहिल आनंद ने भी शो छोड़ने का फैसला किया है.
सूत्रों के अनुसार साहिल ने भी आगे बढ़ने का फैसला किया है, वो वेब के बढ़ते प्रभाव के बीच उसी पर फोकस करना चाहते हैं. उनका और पार्थ का फैसला यही है. इतना ही नहीं इंडिया टीवी की रिपोर्ट की मानें तो शो में प्रेरणा का किरदार निभाने वालीं एरिका फर्नांडिस भी शो छोड़ना चाहती हैं. साहिल इस शो को क्यों छोड़ना चाहते हैं ये अभी किसी को नहीं पता चला है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पार्थ अपने हेल्थ और कुछ नए प्रोजेक्ट्स पर फोकस करना चाहते हैं, इसलिए वो इस शो को अलविदा कहने के मूड में हैं.
View this post on Instagram
आपको बता दें, साल 2018 में शुरू हुए एकता कपूर के सीरियल कसौटी ज़िंदगी 2 में अभी तक कई बदलाव आ चुके हैं. पहले सीरियल में कोमोलिक बनी हिना खान ने अपने फ्यूचर प्रोजेक्ट्स के चलते ये शो छोड़ दिया था. कुछ समय पहले एक्टर पार्थ समथान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद सेट पर शूटिंग रोक दी गई थी. इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने लिखा था, 'सभी को हैलो, मुझे कोरोना के हल्के लक्षण थे और मैंने अपने आपको टेस्ट कराया और मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं. इसलिए पिछले कुछ दिनों में जो भी लोग मेरे आसपास रहे हैं, मैं उन सभी लोगों से गुजारिश करूंगा कि वे अपना भी टेस्ट करा लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)