Sahil Khan and Manoj Patil Case: बॉडीबिल्डर और मिस्टर इंडिया रह चुके मनोज पाटिल (Manoj Patil) ने सुसाइड की कोशिश की. मनोज ने इसके लिए फिल्म एक्टर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर साहिल खान (Sahil Khan) को जिम्मेदार बताया. अब साहिल खान ने मीडिया के सामने प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से पहले एबीपी न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत की.
साहिल ने बताया कि खुदकुशी की कोशिश करने वाले मनोज पाटिल ने राज फौजदार को नकली और एक्सपायर्ड हो चुकी स्टेरॉयड बेची थीं. जिनकी कीमत दो लाख रुपये थी. जब राज फौजदार ने साहिल को इस बात की जानकारी दी तो साहिल ने इस रैकेट का भंडाफोड़ करने के लिए उन्होंने मनोज के खिलाफ सोशल मीडिया पर बातें लिखीं ताकि दुनिया को इसके बारे में पता चल सके.
साहिल ने तमाम बिल्स और बेची गईं स्टेरॉयड दिखाते हुए कहा कि जब राज फौजदार ने उनसे इसकी शिकायत की और पैसे वापस मांगे तो मनोज ने ऐसा नहीं किया और उन्हें धमकाया. साहिल का कहना है कि मनोज नकली स्टेरॉयड के बड़े रैकेट में शामिल हैं और इसी का खुलासा करने के मकसद से उन्होंने सोशल मीडिया पर तमाम बातें कहीं. साहिल ने कहा कि ड्रग्स की तरह ही इस तरह से नकली और एक्सपायर्ड सप्लीमेंट्स बेचना भी उतना ही बड़ा अपराध है.
पत्नी के साथ मिलकर साजिश?
मनोज के इल्जाम के मुताबिक एक बार साहिल उनकी बिल्डिंग के नीचे भी आए थे. इस पर साहिल ने कहा कि वो अपने किसी दोस्त को उसी बिल्डिंग में किराए का घर दिखाने गए थे. मनोज की पत्नी के साथ मिलकर उनके खिलाफ साजिश के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये सवाल उनकी पत्नी से पूछा जाना चाहिए. वो उन्हें जानते तक नहीं हैं. साहिल ने मनोज का पासपोर्ट रद्द कराने की साजिश से साफ इनकार किया.
वहीं राज फौजदार ने भी एबीपी न्यूज़ से बात की. उन्होंने एबीपी न्यूज़ को बताया कि कैसे मनोज ने एक्सपायर्ड स्टेरॉयड बेचने के बाद उन्हें पैसे नहीं लौटाए. गाली गलौज की और उन्हें जान से मारने तक की धमकी थी. साहिल ने कहा कि वे पुलिस में इस मामले की शिकायत कर अपना पक्ष रखेंगे. उनके पास मनोज के खिलाफ तमाम सबूत हैं.
यह भी पढ़ें: बॉडीबिल्डर और मिस्टर इंडिया रह चुके Manoj Patil ने की खुदकुशी की कोशिश, एक्टर Sahil Khan पर लगाया गंभीर आरोप