Sai Dharam Tej Health Bulletin: टॉलीवुड एक्टर साई धरम तेज (Sai Dharam Tej) का शुक्रवार रात एक्सीडेंट हो गया. साई धर्म का रोड एक्सिडेंट हैदराबाद (Hyderabad) के माधापुर केबल ब्रिज पर हुआ. इस एक्सीडेंट में ऐक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें अपोलो हॉस्पिटल में अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं. ऐक्टर जल्दी से ठीक हो जाए इसलिए उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था. अपोलो हॉस्पिटल ने उनका हेल्थ बुलेटिन जारी किया है. 


अपोलो हॉस्पिटल के डॉक्टरों का कहना है कि एक्टर के आंख के पास, सीने में और पेट में चोटें आई हैं, हालांकि अब वे खतरे से बाहर हैं. इस घटना के बाद साई धरम तेज की टीम (Sai Dharam Tej Team) की ओर से भी एक बयान जारी किया गया है, जिसमें टीम ने कहा कि साई धरम तेज बिल्कुल ठीक हैं और अब वो रिकवर कर रहे हैं. घबराने की कोई बात नहीं है. अस्पताल में उनकी उचित देखभाल की जा रही है. 




सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक्सीडेंट की तस्वीरें 


इस एक्सीडेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि साई धरम तेज की आंखों, छाती, कमर और शरीर के दूसरे हिस्से पर चोटें आई है. एक्सीडेंट की खबरें सामने आने के बाद ही अभिनेता के परिवार वाले जिसमें उनके भाई वैष्णव तेज, अंकल पवन कल्याण और कजिन वरुण तेज अस्पताल पहुंचे.


पुलिस ने दी ये जानकारी 


माधापुर पुलिस ने कहा कि केबल ब्रिज पर जा रहे साई धरम तेज की बाइक फिसल गई. सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा की जाएगी और दुर्घटना का मामला दर्ज किया गया है. दुर्घटना के कारण किसी और को कोई चोट नहीं आई है. उन्होंने हेलमेट पहन रखा था और शराब नहीं पी हुई थी. सड़क पर कीचड़ की वजह से उनकी बाइक फिसल गई.


ये भी पढ़ें :-


Thalaivi Online Leaked: Kangana Ranaut की फिल्म को लगा बड़ा झटका, रिलीज होते ही ऑनलाइन लीक हुई 'थलाइवी'


KBC 13: इस सवाल का जवाब देकर Farah Khan और Deepika Padukone ने जीते 25 लाख रुपये, क्या आप दे सकते हैं सही जवाब?