Guess The Celeb Name: फोटो में दिख रही स्कूल यूनिफॉर्म पहने खड़ी यह बच्ची साउथ सिनेमा की जानी-मानी अदाकारा है. दर्शकों को उन्हें मेकअप से ज्यादा बिना मेकअप में देखना ज्यादा पसंद है. इन्होंने तमिल (Tamil), तेलगु (Telgu) और मलयालम (Malyalam) भाषा की कई फिल्मों में काम किया है. ये बच्ची एक अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक अच्छी डांसर (South Actress Famous Dancer) भी हैं. इस बच्ची की डांस गुरु कोई और नहीं बल्कि इनकी मां ही थी. इतने सारे हिंट्स के बाद भी अगर आप इन्हें ना पहचान पाए हो तो इस रिपोर्ट में पढ़िए फोटो में दिख रही इस क्यूट एक्ट्रेस का नाम.
फोटो में दिख रही ये बच्ची कोई और नहीं बल्कि साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस साई पल्लवी (Sai Pallavi) हैं. इन दिनों साउथ सिनेमा की जान बन चुकी हैं साई पल्लवी (Sai Pallavi Childhood Photo), पिछले कुछ सालों में ही इंडस्ट्री में उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से नया मुकाम हासिल किया है. वो अब तक साउथ में कई हिट फिल्मों की लाइन लगा चुकी हैं. साई जितना अपने एक्टिंग टैलेंट को लेकर पॉपुलर हैं, उतना है उनकी सिंपलिटी भी फैंस को अपना दीवाना बना लेती है.
बता दें साई अक्सर अपनी फिल्मो का रिस्पांस देखने के लिए दर्शकों के बीच निकल पड़ती हैं, एक्ट्रेस अपनी फिल्म श्याम सिंह रॉय को हैदराबाद के एरागड्डा थियेटर में देखने पहुंची थी. मजेदार बात ये थी कि वो यहां अपनी पहचान छुपाए बुर्का पहनकर पहुंची थी. सिनेमाहॉल में उन्हीं की फिल्म देखने पहुंचे लोग भी उन्हें इस गेटअप में नहीं पहचान पाए.
साई को फिल्म 'श्याम सिंघा रॉय' के लिए आज भी दर्शकों का प्यार मिल रहा है. बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करने वाली ये फिल्म आपको नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेगी. बात करें साई पल्लवी के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की तो वो जल्द ही फिल्म 'विराट पर्वम' में राणा दग्गुबाती के साथ बड़े पर्दे पर धमाल मचाती नजर आने वाली हैं.