साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी (Sai Pallavi) ने अपनी एक्टिंग के बल पर बहुत कम समय में साउथ फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाया है. उनका नाम साउथ की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है. साउथ (South Cinema) में साई पल्लवी को नैचुरल ब्यूटी कहा जाता है. ऐसे में साई पल्लवी ने दर्शकों के दिए इस टैग का मान रखते हुए 2 करोड़ के ऑफर को चुटकी भर में इनकार कर दिया था. दरअसल साई पल्लवी को फेयरनेस क्रीम के विज्ञापन के लिए 2 करोड रुपए दिए जा रहे थे. और इस बात को खुद साई पल्लवी (Sai Pallavi Interview) ने मीडिया के सामने स्वीकार किया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जो साई पल्लवी अपनी स्किन को लेकर इतना कॉन्फिडेंट फील करती हैं. वही साई पल्लवी एक वक्त अपनी स्किन को लेकर काफी इनसिक्योर फील किया करती थीं.
अपने पिंपल्स को लेकर इनसिक्योर फील करती थीं साई पल्लवी, खुदको फ्लॉप समझने लगी थीं एक्ट्रेस
ABP Live
Updated at:
20 Feb 2022 07:46 PM (IST)
साउथ (South Cinema) में साई पल्लवी को नैचुरल ब्यूटी कहा जाता है. ऐसे में साई पल्लवी ने दर्शकों के दिए इस टैग का मान रखते हुए 2 करोड़ के ऑफर को चुटकी भर में इनकार कर दिया था.
साई पल्लवी
NEXT
PREV
साई पल्लवी को लगता था कि लोग सिर्फ उनके पिंपल्स को ही स्क्रीन पर नोटिस करेंगे, वो दिन रात घर में अकेली बैठी बस यही सोचती रहती थी. लेकिन इस बुरे वक्त में फैंस ने उन्हें उनकी अदाकारी के लिए चाहा. और इस दौर को याद कर साई ने अपने इंटरव्यू में बात करते हुए बताया था कि -मुझे घर से निकलना पसंद नहीं था, मैं हर वक्त घर में रहती थी. मैं पूरे दिन यही सोचती थी कि लोग मेरे पिंपल्स को नोटिस करते होंगे और उस पर बातें किया करते होंगे. वह मेरी आंखों की तरफ नहीं देखेंगे ,मुझे इन चीजों से बेहद दिक्कत होती थी. मैं सच बता रही हूं आपको, मुझे इस चीज से सीरियस प्रॉब्लम थी.
फेयरनैस क्रीम वाले ऑफर को ठुकराने वाले किस्से पर बात करते हुए साई पल्लवी ने कहा था कि- हेलो दोस्तों आप लोग यह बात जानते हैं कि मैंने उस ऑफर को क्यों रिजेक्ट किया था, बस बात यही थी कि मैं आप सब में से ही एक थी. मैं भी अपनी स्किन को लेकर काफी इनसिक्योर फील किया करती थी. लेकिन जब लाखों लोगों की आवाज मुझ तक पहुंची कि मैं जैसी भी हूं वैसी खूबसूरत हूं. जब लोगों ने मुझे मेरी पहली फिल्म में पिंपल वाले मुंह के साथ एक्सेप्ट किया जो मुझे लग रहा था कि लोग मुझे फ्लॉप समझेंगे, बट लोगों ने मुझे बहुत सारा प्यार किया तो मुझे लगा कि मैं उस जगह पर हूं जहां मैं लोगों को इस चीज के लिए इंस्पायर कर सकती हूं.
Published at:
20 Feb 2022 10:46 PM (IST)
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -