Saif Amrita Divorce: सिर्फ आपसी अनबन ही नहीं, सैफ-अमृता के तलाक के पीछे ये भी थी एक बड़ी वजह!
Saif Ali Khan Amrita Singh Divorce Reason: शादी के 13 साल बाद 2004 में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) एक-दूसरे से तलाक लेकर अलग हो गए थे.
![Saif Amrita Divorce: सिर्फ आपसी अनबन ही नहीं, सैफ-अमृता के तलाक के पीछे ये भी थी एक बड़ी वजह! Saif Ali Khan Amrita Singh divorced due to this big reason Saif Amrita Divorce: सिर्फ आपसी अनबन ही नहीं, सैफ-अमृता के तलाक के पीछे ये भी थी एक बड़ी वजह!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/23/7e893a0c952037b6c75a0620e3d1091b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Saif Ali Khan Amrita Singh Divorce: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) की शादी और तलाक दोनों एक समय खूब चर्चाओं में आए थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमृता और सैफ ने घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की थी. शादी के समय अमृता सिंह जहां 33 साल की थीं वहीं, सैफ की उम्र तब महज 21 साल थी. इनकी शादी एक और वजह के चलते चर्चाओं में आई थी, असल में शादी के समय अमृता जहां इंडस्ट्री की टॉप की एक्ट्रेस थीं, वहीं सैफ ने तब बॉलीवुड में डेब्यू तक नहीं किया था. बहरहाल, इस शादी से सैफ और अमृता के घर दो बच्चों सारा अली खान (Sara Ali Khan) और इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) का जन्म हुआ था.
हालांकि, शादी के 13 साल बाद 2004 में सैफ और अमृता एक-दूसरे से तलाक लेकर अलग हो गए थे. ख़बरों की मानें तो अमृता और सैफ में मनमुटाव इस कदर बढ़ गया था कि इन्हों तलाक लेना ही बेहतर समझा था.
वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा भी दावा किया जाता है कि अमृता की ना सिर्फ सैफ बल्कि उनकी मां शर्मीला टैगोर और बहनों सबा और सोहा से भी नहीं बनती थी, यहां तक की इनके बीच अक्सर लड़ाई झगड़े होते थे. बहरहाल, तलाक के बाद बच्चों की कस्टडी अमृता सिंह के पास ही थी, वहीं इस तलाक के बाद बतौर एलिमनी सैफ ने 5 करोड़ रुपए भी अमृता को दिए थे.
बहरहाल, अमृता सिंह से तलाक लेने के बाद 2012 में सैफ ने करीना कपूर (Kareena Kapoor) से दूसरी शादी कर ली थी. इस शादी से इनके घर दो बच्चों तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) और जहांगीर अली खान (Jehangir Ali Khan) का जन्म हुआ है.
ये भी पढ़ें- Nach Panjaban: अमिताभ बच्चन ने परफॉर्म किया 'नाच पंजाबन' स्टेप, वरुण धवन ने कुछ यूं किया रिएक्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)