Saif Ali Khan Amrita Singh Divorce:  सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) अपनी फिल्मों के साथ ही पर्सनल लाइफ को लेकर खासी सुर्खियों में रह चुके हैं. आपको बता दें कि साल 1991 में सैफ और अमृता की शादी हुई थी. यह शादी कई मायनों में ख़ास थी, असल में अमृता सिंह, उम्र में सैफ से 12 साल बड़ी थीं. वहीं, अमृता 90 के दशक में इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम थीं. हालांकि, सैफ ने तब फिल्मों में डेब्यू नहीं किया था. इस शादी से सैफ और अमृता के घर दो बच्चों सारा अली खान (Sara Ali Khan) और इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) का जन्म हुआ था. हालांकि, शादी के 13 साल बाद 2014 में सैफ और अमृता तलाक लेकर एक दूसरे से अलग हो गए थे. 
 
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तलाक के बाद बच्चों की कस्टडी अमृता सिंह के पास ही थी. कहते हैं अमृता बच्चों से सैफ को मिलने नहीं देती थीं. खुद सैफ अली खान ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए कहा था कि, ‘मैं अब बच्चों की कस्टडी के लिए लड़ना नहीं चाहता, यदि अमृता बच्चों को मुझसे दूर रखना चाहती हैं तो बेशक उन्हें सारा सिंह और इब्राहिम सिंह कहकर बुलाएं’.




एक्टर ने आगे कहा था कि, ‘मेरी बेटी को 18 साल का होने दीजिए जब वो पूछेगी कि डैड आप उस वक्त कहां थे जब मुझे और मां को आपकी सबसे ज्यादा ज़रुरत थी ? तब वो अनुभव बेहद शर्मनाक होगा'.




आपको बता दें कि अमृता सिंह से अलग होने के बाद साल 2012 में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) के साथ शादी कर ली थी. दोनों के दो बेटे हुए जिनके नाम तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) और जहांगीर अली खान (Jehangir Ali Khan) है.  


यह भी पढ़ें


Sidhu Moose Wala Funeral LIVE UPDATES : रोते बिलखते पिता ने किया सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार, हज़ारों फैंस ने नम आंखों से किया विदा


Samrat Prithviraj: अक्षय कुमार की पृथ्वीराज पर पानी की तरह बहाए गए हैं पैसे, फिल्म के सेट से लेकर किरदारों की फीस पर खर्चे गए करोड़ों रुपये